ETV Bharat / city

अलवर में जमीन विवाद में व्यापारी परिवार पर लाठी-डंडों से हमला

अलवर के घासोली में जमीन विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. पीड़ित व्यापारी दुकान में बैठा हुआ था तभी दूसरे पक्ष के 10 से 12 लोग आए और उसपर हमला कर दिया. बीचबचाव के लिए आई उसकी बेटी और पत्नी के साथ भी आरोपियों ने बदसलूकी और मारपीट की. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

alwar news,  land dispute in alwar
अलवर में जमीन विवाद में व्यापारी परिवार पर लाठी-डंडों से हमला
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 5:44 PM IST

अलवर. घासोली गांव में एक व्यापारी पर 10 से 12 लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों ने लाठी, डंडों, लोहे की रोड से व्यापारी और उसके परिवार पर हमला किया. उन्होंने घर की महिलाओं के साथ भी बदतमीजी की. दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसमें आरोपी लंबे समय से व्यापारी को जान से मारने की धमकी दे रहे थे. पीड़ित व्यापारी ने जान को खतरा बताते हुए कई बार पुलिस के आलाधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगाई थी. मुख्यमंत्री तक को पीड़ित ने शिकायत की थी.

पढ़ें: 2 सगे भाइयों की मैरिज होम संचालक ने की लाठियों से पिटाई, वीडियो वायरल

क्या है पूरा मामला

व्यापारी नंदकिशोर और दूसरे पक्ष के बीच एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. कोर्ट ने जमीन पर स्टे लगा रखा है. लेकिन आरोपी पक्ष ने रात को जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की. जिसपर व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन उन्हें कुछ देर बाद छोड़ दिया. जिसके बाद आरोपियों ने व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी. मौका पाकर उन्होंने दुकान में बैठे व्यापारी पर लाठी, डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. बीच-बचाव के लिए आई उसकी बेटी और पत्नी के साथ भी आरोपियों ने बदसलूकी की.

अलवर में व्यापारी पर हमला

आरोपियों ने पीड़ित परिवार को पुलिस में जाने पर जान से मारने की धमकी दी. शोर सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यापारी को इलाज के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर शिकायत दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली गई है. फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है.

पीड़ित व्यापारी ने बताया कि आरोपी लंबे समय से जान से मारने की धमकी दे रहे थे. वह कई बार प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगा चुका था. लेकिन उसकी किसी ने मदद नहीं की. व्यापारी ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

अलवर. घासोली गांव में एक व्यापारी पर 10 से 12 लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों ने लाठी, डंडों, लोहे की रोड से व्यापारी और उसके परिवार पर हमला किया. उन्होंने घर की महिलाओं के साथ भी बदतमीजी की. दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसमें आरोपी लंबे समय से व्यापारी को जान से मारने की धमकी दे रहे थे. पीड़ित व्यापारी ने जान को खतरा बताते हुए कई बार पुलिस के आलाधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगाई थी. मुख्यमंत्री तक को पीड़ित ने शिकायत की थी.

पढ़ें: 2 सगे भाइयों की मैरिज होम संचालक ने की लाठियों से पिटाई, वीडियो वायरल

क्या है पूरा मामला

व्यापारी नंदकिशोर और दूसरे पक्ष के बीच एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. कोर्ट ने जमीन पर स्टे लगा रखा है. लेकिन आरोपी पक्ष ने रात को जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की. जिसपर व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन उन्हें कुछ देर बाद छोड़ दिया. जिसके बाद आरोपियों ने व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी. मौका पाकर उन्होंने दुकान में बैठे व्यापारी पर लाठी, डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. बीच-बचाव के लिए आई उसकी बेटी और पत्नी के साथ भी आरोपियों ने बदसलूकी की.

अलवर में व्यापारी पर हमला

आरोपियों ने पीड़ित परिवार को पुलिस में जाने पर जान से मारने की धमकी दी. शोर सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यापारी को इलाज के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर शिकायत दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली गई है. फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है.

पीड़ित व्यापारी ने बताया कि आरोपी लंबे समय से जान से मारने की धमकी दे रहे थे. वह कई बार प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगा चुका था. लेकिन उसकी किसी ने मदद नहीं की. व्यापारी ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.