अलवर. जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में बच्चों के विवाद के चलते (childrens dispute in Alwar) घर में घुसकर हमला करने का मामला सामने आया है. हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं हमले में महिला सहित पांच लोग घायल हो गए. घटना को लेकर रामगढ़ के व्यापारियों में भारी आक्रोश है.
रामगढ़ कस्बे के किला मौहल्ला में बच्चों के मामूली विवाद के बाद हुए झगड़े में महिला सहित पांच जने घायल हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां पुलिस को देख कर आरोपी पक्ष मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घायल महिला आशा देवी पत्नी धर्म चंद मीणा, चंद्रप्रकाश पुत्र रामजीलाल, दीपक पुत्र धर्म चंद्र और झगड़े में बीच-बचाव करने पहुंचे जसदीप और मनीष जाट का सीएचसी ले जाकर इलाज कराया. वहीं घटनास्थल से पुलिस को देख कर फरार हुए आरोपी पक्ष के पांच वाहनों को मौके से जप्त कर लिया है.
घायल महिला आशा देवी ने बताया कि बालोत नगर निवासी समुदाय विशेष के लोगों ने एक राय होकर उसके घर पर हमला कर दिया. हमले के वक्त घर में बच्चे और वह अकेली थी. इस बीच बालौत नगर क्षेत्र के महमूद टोंटा, इंसाफ, इरफान, तोफिक, इंजुम, साबिर, सुमरा, इंसाफ, राहुल, अकरम, राहुल ,साबिर और शहजाद सहित साठ से अधिक लोग लाठी, फर्सी और अन्य हथियारों के साथ लोगों ने घर पर हमला बोल दिया. हमले में बीच-बचाव करने आए दो लड़के भी घायल हो गए.
यह भी पढ़ें- Karauli Police Big Action: अवैध हथियार के जखीरे के साथ इनामी बदमाश सहित 2 को दबोचा
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे डीएसपी कमल प्रसाद ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस जाब्ते को देख लोग वहां से फरार हो गए. पीड़ित पक्ष का इलाज कराया गया है. आरोपी पक्ष के पांच दुपहिया वाहनों को मौके से बरामद कर लिया है. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.