अलवर. खेड़ली कस्बे के कठूमर रोड पर शनिवार देर रात को एक्सिस बैंक के एटीएम को चोरों ने निशाना बनाया (ATM Loot In Alwar). लग्जरी गाड़ी में आए 5 बदमाशों ने गाड़ी से उतरते ही सबसे पहले एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे पर काले रंग का स्प्रे किया. जिससे उनकी वीडियो कैमरे में कैद न हो पाए.
काले स्प्रे वाले लुटेरे: स्प्रे के बाद बदमाशों ने गाड़ी से गैस कटर निकाला (Alwar Gang Of Thieves Used Black Spray). गैस कटर से एटीएम को काटा और एटीएम मशीन के अंदर पैसों से भरे हुए बॉक्स लेकर फरार हो गए. ये पूरी घटना 20 से 25 मिनट के दौरान बदमाशों ने अंजाम दी. हालांकि उनकी चालाकी काम नहीं आई और पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
रविवार तड़के कस्बे के लोग जब घरों से बाहर निकले तो उन्होंने एटीएम कटा हुआ देखा. इस पर लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग खंगाली और बैंक अधिकारियों से बातचीत की. बैंक के अधिकारियों ने बताया कि एटीएम में करीब आठ लाख रुपए थे. हालांकि अभी एटीएम का रिकॉर्ड चेक किया जा रहा है. पुलिस कैमरे की रिकॉर्डिंग में नजर आने वाले बदमाशों की जांच पड़ताल में लगी है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे को चेक किया. साथ ही नाकाबंदी करके वाहनों की जांच पड़ताल की.
पढ़ें-ATM Loot in Banswara: गार्ड को बंधक बनाकर 16 लाख से भरा एटीएम उखाड़ ले गए बदमाश
पुलिस का अजीब तर्क: अलवर जिले में बेखौफ बदमाश खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. भिवाड़ी में बैंक लूट की घटना के बाद ये दूसरी बड़ी घटना है. बदमाश खुलेआम एटीएम लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं. पुलिस अधिकारियों के इस मामले में तर्क भी बेहद अजीब हैं. उनके मुताबिक सर्दी के मौसम में बैंक लूट की घटनाएं ज्यादा होती है. आगामी समय में रात के समय कोहरा रहेगा. इसका फायदा उठाकर बदमाश लूट की घटनाओं को अंजाम देंगे. ऐसे में बैंक अधिकारियों से बातचीत की जाएगी. साथ ही एटीएम की सुरक्षा में भी बढ़ाई जाएगी.