अलवर. शहर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल का हमेशा से विवादों से नाता रहा है. ताजा मामला बुधवार का है. अस्पताल की पार्किंग में काम करने वाले युवकों ने मोर्चरी में एक शव को रखने के लिए पहुंचे 108 एंबुलेंस के ड्राइवर से पार्किंग के पैसे को लेकर पहले कहासुनी की फिर मारपीट कर दी.
लोगों ने मामले को लेकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान मरीज के परिजनों का आरोप था कि पार्किंग के युवक मनमानी करते हैं और मरीज के परिजनों के साथ भी हाथापाई व धक्का मुक्की करते हैं. आए दिन पार्किंग संचालक के खिलाफ शिकायतें मिलती हैं. वहां मौजूद लोगों ने मामले की सूचना शहर विधायक को दी.
पढ़ेंः जोधपुरः सेना के ट्रक और वैन में टक्कर...3 की मौत, 4 घायल
घटना के कुछ देर में शहर विधायक संजय शर्मा अस्पताल पहुंचे और पीड़ित की समस्या सुनी. इस दौरान वहां मौजूद अन्य मरीज के परिजनों ने भी उनके सामने अपनी समस्या रखी. मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई. पुलिस घटनाक्रम को लेकर एफआईआर कर रही है.
अस्पताल प्रशासन को भी इस पूरे मामले में ठेकेदार के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं. अस्पताल प्रशासन के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पार्किंग संचालक के खिलाफ आए दिन शिकायतें मिलती हैं. पार्किंग पर काम करने वाले युवक डंडा लेकर घूमते हैं.