अलवर. दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 20 जनवरी को 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें देशभर से दो हजार बच्चे हिस्सा लेंगे. शिक्षा विभाग की तरफ से देश के 3 लाख बच्चों का चयन किया गया था. इनमें से निबंध लेखन सहित अन्य प्रतियोगिताओं के बाद 2 हजार बच्चों का चयन हुआ है.
इसमें 9वीं और 12वीं के छात्र-छात्राएं शामिल है. संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी बच्चे दिल्ली पहुंच चुके हैं. कार्यक्रम से पहले बच्चों को दिल्ली भ्रमण भी कराया जा रहा है. अलवर जिले से 5 छात्रों का इस कार्यक्रम में चयन हुआ है. इसमें मालाखेड़ा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की कृपा सिंह, नरूका, बॉयज स्कूल की सुनीता सैनी, आशा प्रजापत के अलावा तिजारा के राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल की मुस्कान सिंह और राजगढ़ की मनीषा का कार्यक्रम के लिए चयन हुआ है.
पढ़ें- पीएम मोदी से 'परीक्षा पे चर्चा' करेंगे पाली के 3 छात्र
ग्रामीण परिवेश में पली-बढ़ी इन छात्राओं में चयन के बाद प्रधानमंत्री से मिलने की खासी उत्सुकता है. छात्रों का कहना है कि उनके मन में कई सवाल है. जिनको वह सभी लोग कार्यक्रम में प्रधानमंत्री से पूछेंगे. अलवर के मालाखेड़ा के रा.बा.उ.मा. विद्यालय की छात्रावास में रहने वाली तीन छात्राओं ने प्रधानमंत्री से मिलने के लिए हुए चयन पर खुशी जाहिर की है.
पढ़ेंः स्पेशल : घूंघट से खुद को किया आजाद, ट्रैक्टर पर बैठकर चुनाव प्रचार कर रहीं महिलाएं
वहीं प्रधानाचार्य अन्य शिक्षकों के अलावा ग्रामीणों ने इस तरह के प्रधानमंत्री के प्रयासों की सराहना भी की है. छात्राओं ने कहा कि इतने तनाव के बाद भी देश के प्रधानमंत्री किस तरह से सब कुछ मैनेज करते हैं. इसके अलावा उनके जेहन में कई सवाल हैं, जिनको वह लोग प्रधानमंत्री से पूछेंगी.