अलवर. जलदाय विभाग के चीफ इंजीनियर आरडी खान ने सर्किट हाउस में अलवर की जलदाय विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा है कि चंबल परियोजना का लाभ अलवर जिले को मिलने में करीब 2 वर्ष का समय लग सकता है.
दरअसल अलवर में पिछले कई सालों से चंबल का पानी लाने की योजना बनाई जा रही है. वहीं जलदाय विभाग के चीफ इंजीनियर आरडी खान का कहना है कि चंबल का पानी अलवर तक लाने में कम से कम 2 साल और लग जाएंगे. चंबल के पानी को अलवर तक लाने के लिए कम से कम 55 सौ करोड़ रुपए खर्च होने हैं. विभाग के पास सरकार की ओर से अभी तक इस योजना से जुड़ा किसी प्रकार का बजट अब तक नहीं आया है.
चंबल के पानी लाने की योजना कई सालों से चल रही है लेकिन हकीकत में यह योजना कागजों तक ही सीमित है. क्षेत्र के नेता चुनावों के समय जनता को लुभाने के लिए वादे करते हैं फिर चुनावों के बाद उन वादों को भूल जाते हैं. गौरतलब है कि जिले में चम्बल का पानी लाने के लिए योजना बनाई जा चुकी है. वहीं इसको धरातल पर लाने के लिए जलदाय विभाग के पास पैसे नहीं है. अब विभाग पैसे आने की बाट जोह रहा है.