अलवर. सर्दी के मौसम में अलवर का मौसम हिल स्टेशन जैसा रहता है. अरावली की पहाड़ियों के चलते यहां कोहरा और सर्दी ज्यादा रहती है. इसलिए बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिए सर्दी के मौसम में अलवर आते हैं. ज्यादातर पर्यटक अलवर के सरिस्का में घूमने के लिए आते हैं.
सरिस्का में प्रतिदिन हजारों की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए अलवर आ रहे हैं. इनमें विदेशी पर्यटकों की संख्या काफी ज्यादा है, इंग्लैंड से सरिस्का घूमने के लिए साइकिल पर अलवर आए. पर्यटकों ने कहा कि लगातार बढ़ रहे प्रदूषण और इंडिया को अच्छे से जाने के लिए वे साइकिल से राजस्थान घूम रहे हैं. जोधपुर से शुरू हुई उनकी यात्रा उदयपुर, कुंभलगढ़, जयपुर होती हुई अलवर तक पहुंची. अलवर के बाद भरतपुर होते हुए आगरा जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः निकाय चुनाव 2019: आज की तुलना में 50 साल पहले बेहतर हालात थे अलवर के, सिस्टम से होते थे सभी कार्य
अलवर पर्यटकों की पहली पसंद
गाइड संजय ने कहा राजस्थान को विदेशी पर्यटक खासा पसंद करते हैं. अलवर पर्यटकों की पहली पसंद बन रहा है. सरिस्का में लगातार टाइगर की सेटिंग हो रही है. इसलिए तेजी से सरिस्का में पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. सरिस्का में लंबे समय बाद प्रतिदिन टाइगर की साइटिंग हो रही है. ऐसे में यहां आने वाले पर्यटकों को टाइगर के दीदार हो रहे हैं, तो वहीं पर्यटक खासे खुश नजर आ रहे हैं.
लंबे समय से विवादों में चल रहा है सरिस्का
अलवर का सरिस्का लंबे समय से टाइगर की मौत के चलते विवादों में चल रहा है. इस साल अब तक चार टाइगर की मौत का मामला सामने आ चुका है. ऐसे में लगातार सरिस्का प्रशासन और सरकार की तरफ से सरिस्का में बेहतर इंतजाम करने के प्रयास किए जा रहे हैं.