अलवर. कोरोना वायरस ने पूरे विश्व को अपनी जकड़ में ले लिया है. ज्यादातर सभी देश में लगातार कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. कुछ देशों के हालात ज्यादा खराब हैं. कोरोना वायरस ने उन देशों को भी पस्त कर दिया है, जो देश विश्व में महाशक्ति के रूप में जाने जाते हैं. ऐसे में भारत सरकार की तरफ से पूरी सावधानी बरती जा रही है और आगामी 15 अप्रैल तक पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया है. इन सबके बीच वो लोग ज्यादा परेशान हैं. जिनके बच्चे विदेशों में फंसे हुए हैं.
पढ़ें: ईरान से एयरलिफ्ट कर जोधपुर लाए गए 277 भारतीय, सेना के वेलनेस सेंटर में रहेंगे
अलवर के रहने वाले स्टूडेंट्स के परिजनों ने कहा किस समय सरकार की मदद का इंतजार किया जा रहा है. फिलीपींस में अलवर के 100 विद्यार्थी फंसे हुए हैं. 50 विद्यार्थियों को 19 मार्च को भारत आना था, उसके लिए सभी ने टिकट कराई थी, लेकिन अचानक फ्लाइट कैंसिल हो गई. दरअसल भारत सरकार की तरफ से सभी इंटरनेशनल फ्लाइट को रद्द किया गया है. ऐसे में विद्यार्थी व उनके परिजनों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
पढ़ें: मैं भी हूं MBBS डॉक्टर, संकट की इस घड़ी में CM मुझे भी दें सेवा का मौका: राज्यसभा सांसद
मनु मार्ग स्थित रहने वाले परिजनों ने कहा कि उनकी बेटी फिलीपींस में मेडिकल की पढ़ाई कर रही है. वहां खाने का स्टॉक समाप्त होने लगा है. कर्फ्यू के कारण मैस व ढाबे बंद है. दुकानें भी सीमित समय के लिए खुल रही है. घंटों लाइन में लगने के बाद ही खाने का सामान मिल रहा है. ऐसे में भारत सरकार को बच्चों की मदद करनी चाहिए. इसके अलावा सरकार की तरफ से भी लगातार विदेशों में रहने वाले भारतीयों को एयरलिफ्ट करके लाने की प्रक्रिया की जा रही है.