अलवर. जिले में कोरोना वायरस के 6 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. जिले में लगातार कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ असामाजिक तत्व लोगों को भ्रमित करने का काम भी कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर लगातार अलवर पुलिस की नजर बनी हुई है. पुलिस की तरफ से गलत पोस्ट डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी लगातार की जा रही है.
सोशल मीडिया पर बढ़ती हुई इस तरह की घटनाओं को देखते हुए अलवर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने अलवर की जनता से ईटीवी भारत के माध्यम से खास अपील की है. एसपी ने कहा कि कोरोना वायरस एक महामारी है. ऐसे में मैं जनता से अपील करता हूं कि सोशल मीडिया पर आने वाली किसी भी तरह की सामाजिक भावनाओं को आहत करने वाली और लोगों को भ्रमित करने वाली पोस्ट को आगे फॉरवर्ड ना करें. इस तरह की पोस्ट की जानकारी अलवर पुलिस को दें.
पढ़ें- सीकर: पति यूपी में लॉकडाउन में फंसा, इधर दो बच्चों की मां ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी. इसके अलावा पोस्ट डालने वाले के खिलाफ पुलिस की तरफ से सख्त कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस की टीम लगातार सोशल मीडिया पर गलत अफवाह फैलाने वाले लोगों पर नजर रख रही है. ऐसे कई लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई भी की है.