अलवर. सदर थाना पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए चिरखाना स्कूल के पास से भारी मात्रा में अवैध रूप से देशी शराब बेच रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 10 पेटी लगभग 500 पव्वे देशी और अंग्रेजी शराब के पव्वे बरामद किए हैं.
पुलिस ने बताया कि यह कई बार शराब बेचते हुए पकडा जा चुका है. यह शराब बेचने का आदतन अपराधी है. इसमें एक आरोपी मौके से फरार हो गया. जिसे जल्द पकड़ लिया जाएगा. अलवर शहर के सदर थाना पुलिस के थाना अधिकारी महेश शर्मा ने बताया कि रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े लॉकडाउन के अंदर कई दिनों से अवैध रूप से शराब बेचने की सूचना मिल रही थी.
गुरुवार शाम मुखबीर के जरिए सूचना मिली कि चिरखाना रोड पर स्कूल के पास एक अवैध रूप से भारी मात्रा में अंग्रेजी और देसी शराब बेच रहा है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और वहां दो व्यक्ति कमरे के अंदर कार्टनों के पास खड़े हुए थे. जब पुलिस उनके पास पहुंची तो वह पुलिस को देखकर भागने लगे. लेकिन पुलिस ने एक व्यक्ति को कुछ दूरी पर ही पकड़ लिया.
पढ़ें- सोशल मीडिया पर कोरोना वैक्सीन के भ्रामक प्रचार पर युवक गिरफ्तार
उसका दूसरा साथी वहां से फरार हो गया. जब पकड़े हुए व्यक्ति से पूछा गया कि कार्टन के अंदर क्या है. तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. पुलिस ने उसके कार्टनों को चेक किया तो उसमें देसी ढोला मारू शराब के पव्वे और अंग्रेजी शराब मिली.
इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मालाखेड़ा के बल्लाना गांव निवासी आरिफ (38) को गिरफ्तार कर लिया. जिसके पास से 10 कार्टनों में करीब 500 देसी और अंग्रेजी शराब के पव्वे बरामद किए हैं. जिसको गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.