अलवर. पंचायत चुनाव की हलचल के साथ ही आचार संहिता उल्लंघन के मामले भी सामने आने लगे हैं. उमरैण क्षेत्र की सावड़ी ग्राम पंचायत में संभावित सरपंच प्रत्याशी द्वारा बीते दिनों वाहन रैली निकाली गई और एक सभा को संबोधित किया गया. इस दौरान सभी लोग बिना मास्क के नजर आए. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की भी खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने प्रत्याशी और उसके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
मालाखेड़ा थाना क्षेत्र की उमरैण पंचायत समिति के सावड़ी ग्राम पंचायत क्षेत्र में सरपंच प्रत्याशी अनसब खान के द्वारा गांव में पंचायत की गई. इसके बाद मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया. इस दौरान लोग बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नजर आए और खुलेआम सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाई. जिले में धारा 144 लगी हुई है. कोरोना के चलते विशेष सावधानी बरतने के निर्देश भी दिए गए हैं. इस दौरान किसी ने जुलूस का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामला जिला प्रशासन के पास पहुंचा, तो इस मामले में पुलिस ने वीडियो की जांच कराई. जांच में वीडियो सही पाया गया. जिसके बाद मालाखेड़ा पुलिस ने प्रत्याशी अनसब खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- प्रदेश में कोरोना के 1865 नए मामले, 14 मरीजों की मौत...कुल आंकड़ा 1,14,989 पर
मालाखेड़ा थाना प्रभारी सज्जन सिंह ने बताया सावली के सरपंच प्रत्याशी अनसब खान द्वारा गांव में पंचायत की गई. इसके बाद मोटरसाइकिल के साथ जुलूस निकालकर रैली निकाली गई. इसमें बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ नजर आई. वहीं लोगों द्वारा मास्क का उपयोग नहीं किया गया और सोशल डिस्टेंसिंग की भी खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई. इस मामले में सरपंच प्रत्याशी अनसब और उसके समर्थक शेर सिंह, राकेश, पप्पू राम, चूल्हे राम सहित अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. अलवर में चार चरण में पंचायत चुनाव होने हैं. पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो चुकी है. वहीं लगातार ग्रामीण क्षेत्र में जोर शोर से चुनाव प्रचार भी चल रहा है. ऐसे में खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ई गई है. वहीं जिम्मेदार अधिकारी आंख बंद करके चुपचाप बैठे हुए हैं.