ETV Bharat / city

अलवर: कोरोना लैब में फिर से शुरू हुई जांच, रोजाना 500 सैंपलों का होगा परीक्षण - 500 Samples

अलवर के जनरल हॉस्पिटल में करीब 10 दिनों से खराब पड़ी कोरोना जांच लैब गुरुवार से दोबारा शुरू हो गई है. यहां अब रोजाना 500 सैंपलों की जांच हो सकेगी. ऐसे में अब जांच के लिए सैंपल जयपुर नहीं भेजना पड़ेगा.

Corona lab resumes testing
कोरोना लैब में फिर से शुरू हुईं जांचें
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 6:49 PM IST

अलवर. जिले के जनरल हॉस्पिटल की कोरोना जांच लैब में अब फिर से कार्य प्रारंभ हो गया है. कुछ दिनों पूर्व हाईवोल्टेज के कारण हॉस्पिटल की कोरोना जांच लैब की लाइन में फाल्ट आ गया था. इससे कई मशीनें भी खराब हो गईं थीं जिस कारण जांच का काम प्रभावित हो गया था.

कोरोना लैब में फिर से शुरू हुईं जांचें

फिलहाल मशीनें ठीक हो गईं हैं और कार्य दोबारा शुरू हो गया है. एनएचएम के इंजीनियरों ने कल दोपहर में लाइन की खराबी को दुरुस्त कर दिया था. अब पहले की तरह प्रतिदिन 500 सैंपलों की जांच यहां होंगी. इसकी रिपोर्ट भी उसी दिन शाम तक मिल जाया करेगी.

यह भी पढ़ें: बीकानेर में गुरुवार को 8 पुलिसकर्मी सहित 153 Corona Positive

जांच मशीनों को ठीक करने के लिए इंजीनियर बुलाए गए थे. लैब में खराबी के कारण 9 अगस्त से जो जांचें बंद हो गईं थीं, वह गुरुवार दोपहर बाद शुरू हो गई है. कल यहां 166 सैंपलों की जांच भी हुई थी. आज से विधिवत रूप से जांच शुरू हो चुकी है और इसकी अधिकतम क्षमता 500 जांच प्रतिदिन की है.

लैब के बंद होने के चलते अभी तक सारे कोरोना सैंपल जयपुर भेजे जा रहे थे. लेकिन अब यहीं पर जांच हो जाया करेगी. इससे मरीजों की जांच रिपोर्ट उसी दिन शाम को प्राप्त हो जाया करेगी. जयपुर से जांच रिपोर्ट आने में 2 से 3 दिन लग जा रहा था जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.

अलवर. जिले के जनरल हॉस्पिटल की कोरोना जांच लैब में अब फिर से कार्य प्रारंभ हो गया है. कुछ दिनों पूर्व हाईवोल्टेज के कारण हॉस्पिटल की कोरोना जांच लैब की लाइन में फाल्ट आ गया था. इससे कई मशीनें भी खराब हो गईं थीं जिस कारण जांच का काम प्रभावित हो गया था.

कोरोना लैब में फिर से शुरू हुईं जांचें

फिलहाल मशीनें ठीक हो गईं हैं और कार्य दोबारा शुरू हो गया है. एनएचएम के इंजीनियरों ने कल दोपहर में लाइन की खराबी को दुरुस्त कर दिया था. अब पहले की तरह प्रतिदिन 500 सैंपलों की जांच यहां होंगी. इसकी रिपोर्ट भी उसी दिन शाम तक मिल जाया करेगी.

यह भी पढ़ें: बीकानेर में गुरुवार को 8 पुलिसकर्मी सहित 153 Corona Positive

जांच मशीनों को ठीक करने के लिए इंजीनियर बुलाए गए थे. लैब में खराबी के कारण 9 अगस्त से जो जांचें बंद हो गईं थीं, वह गुरुवार दोपहर बाद शुरू हो गई है. कल यहां 166 सैंपलों की जांच भी हुई थी. आज से विधिवत रूप से जांच शुरू हो चुकी है और इसकी अधिकतम क्षमता 500 जांच प्रतिदिन की है.

लैब के बंद होने के चलते अभी तक सारे कोरोना सैंपल जयपुर भेजे जा रहे थे. लेकिन अब यहीं पर जांच हो जाया करेगी. इससे मरीजों की जांच रिपोर्ट उसी दिन शाम को प्राप्त हो जाया करेगी. जयपुर से जांच रिपोर्ट आने में 2 से 3 दिन लग जा रहा था जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.