अलवर. जिले के जनरल हॉस्पिटल की कोरोना जांच लैब में अब फिर से कार्य प्रारंभ हो गया है. कुछ दिनों पूर्व हाईवोल्टेज के कारण हॉस्पिटल की कोरोना जांच लैब की लाइन में फाल्ट आ गया था. इससे कई मशीनें भी खराब हो गईं थीं जिस कारण जांच का काम प्रभावित हो गया था.
फिलहाल मशीनें ठीक हो गईं हैं और कार्य दोबारा शुरू हो गया है. एनएचएम के इंजीनियरों ने कल दोपहर में लाइन की खराबी को दुरुस्त कर दिया था. अब पहले की तरह प्रतिदिन 500 सैंपलों की जांच यहां होंगी. इसकी रिपोर्ट भी उसी दिन शाम तक मिल जाया करेगी.
यह भी पढ़ें: बीकानेर में गुरुवार को 8 पुलिसकर्मी सहित 153 Corona Positive
जांच मशीनों को ठीक करने के लिए इंजीनियर बुलाए गए थे. लैब में खराबी के कारण 9 अगस्त से जो जांचें बंद हो गईं थीं, वह गुरुवार दोपहर बाद शुरू हो गई है. कल यहां 166 सैंपलों की जांच भी हुई थी. आज से विधिवत रूप से जांच शुरू हो चुकी है और इसकी अधिकतम क्षमता 500 जांच प्रतिदिन की है.
लैब के बंद होने के चलते अभी तक सारे कोरोना सैंपल जयपुर भेजे जा रहे थे. लेकिन अब यहीं पर जांच हो जाया करेगी. इससे मरीजों की जांच रिपोर्ट उसी दिन शाम को प्राप्त हो जाया करेगी. जयपुर से जांच रिपोर्ट आने में 2 से 3 दिन लग जा रहा था जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.