अलवर. शहर में दीपावली के त्यौहार को देखते हुए बिना लाइसेंस अवैध रूप से बिक रहे पटाखों के खिलाफ एनईबी थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने छापेमारी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से भारी मात्रा में पटाखे जब्त किए हैं.
जब्त किए गए पटाकों की कीमत करीब 1 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने अवैध रूप से पटाखे बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि आगे भी यदि अवैध रूप से पटाखों की बिक्री मिली तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
शहर के एनईबी थाना अधिकारी बिजेंद्र ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि शहर में अवैध रूप से पटाखे बिक रहे हैं. मुखबिर ने बताया कि एनईबी थाना क्षेत्र अंतर्गत 60 फिट रोड के पीछे मूर्ति कॉलोनी में एक व्यक्ति अवैध रूप से पटाखे बेज रहा है. पुलिस को सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर छापेमारी की, तो वहां से भारी संख्या में पटाखे जबतकर मूर्ति कॉलोनी निवासी नरेश चंद्र गोयल को गिरफ्तार किया.
पढे़ंः गुर्जर आंदोलन : रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों के रूटों में किया बदलाव, रोडवेज ने भी रद्द की बसें
साथ ही मुलजिम के कब्जे से अनार, राकेट, सुतली बम, चक्कर, बुलेट बम भारी संख्या में आतिशबाजी जब्त की है. जिसकी बाजार कीमत करीब 1 लाख रुपये है. पुलिस का कहना है कि अवैध रूप से पटाखों की बिक्री पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.