ETV Bharat / city

अलवर पुलिस का मानवीय चेहरा: गुम हुई बच्ची को 2 घंटे में ढूंढ निकाला, परिवार को लौटाई खुशियां

जिले में पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है. जहां पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गुम हुई एक बच्ची को मात्र दो घंटे के भीतर ढूंढ निकाला. इससे एक परिवार की खुशियां वापस लौट आई. दरअसल, एक पिता अपने बच्ची के साथ गांव जायडु थाना कठूमर से अलवर राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में सिटी स्कैन कराने के लिए आया था.

alwar latest hindi news,alwar police
अलवर पुलिस का मानवीय चेहरा..
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 4:26 AM IST

अलवर. जिले में पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है. जहां पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गुम हुई एक बच्ची को मात्र दो घंटे के भीतर ढूंढ निकाला. इससे एक परिवार की खुशियां वापस लौट आई. दरअसल, एक पिता अपने बच्ची के साथ गांव जायडु थाना कठूमर से अलवर राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में सिटी स्कैन कराने के लिए आया था. जैसे ही पिता बालिका को सिटी स्कैन रूम में ले गया, वह डर कर पिता को बिना बताए अस्पताल से बाहर निकल गई. पिता ने बालिका को अस्पताल में काफी देर तक ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन बालिका का पता नहीं चल सका.

अलवर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गुम हुई एक बच्ची को मात्र दो घंटे के भीतर ढूंढ निकाला...

पुलिस ने दिखाई तत्परता...

हताश होकर​ पिता रोते-रोते शहर कोतवाली थाने पर पहुंचा, जहां शहर कोतवाल राजेश शर्मा ने मामले की जानकारी ली. बालिका के पिता ने शहर कोतवाल से कहा कि साहब मेरी बेटी अस्पताल से गुम हो गई और अब वह घर जाकर परिवार को क्या जवाब देगा. इस पर शहर कोतवाल राजेश शर्मा ने उसी समय अपना सारा काम छोड़ दिया और तत्परता दिखाते हुए स्पेशल टीम को गाड़ी में बैठाया और बालिका को ढूंढने निकल पड़े.

पढ़ें: गैंगवार की फिराक में थे पपला के सुरक्षा काफिले में घुसे कुख्यात बदमाश, हिस्ट्रीशीटर समेत 24 गिरफ्तार

शहर कोतवाल राजेश शर्मा ने बताया कि बालिका के गायब होने की सूचना मिलने के बाद आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. संजय शर्मा, कॉन्स्टेबल नरेंद्र और कॉन्स्टेबल इंदरजीत पैदल-पैदल बालिका को ढूंढते हुए भगत सिंह चौराहे के पास पहुंचे. जहां एक शोरूम के बाहर बच्ची खड़ी मिली, जो काफी घबराई हुई थी. इस पर टीम ने शहर कोतवाल राजेश वर्मा को बच्ची की सूचना दी. जिस पर शहर कोतवाल ने बालिका से नाम जाना तो बालिका ने अपना नाम बताया.

पुलिस बालिका को कोतवाली थाने पर लेकर पहुंची. बालिका के मिलने पर पिता पुलिस को बार-बार धन्यवाद देता रहा. उसने कहा कि बालिका को ढूंढने में पुलिस ने पूरी तत्परता दिखाई. उसी का परिणाम है कि उसकी बच्ची वापस उसके पास आ गई. स्पेशल टीम में संजय शर्मा एएसआई, कॉन्स्टेबल नरेंद्र, इंद्राज का पूरा सहयोग रहा है.

अलवर. जिले में पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है. जहां पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गुम हुई एक बच्ची को मात्र दो घंटे के भीतर ढूंढ निकाला. इससे एक परिवार की खुशियां वापस लौट आई. दरअसल, एक पिता अपने बच्ची के साथ गांव जायडु थाना कठूमर से अलवर राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में सिटी स्कैन कराने के लिए आया था. जैसे ही पिता बालिका को सिटी स्कैन रूम में ले गया, वह डर कर पिता को बिना बताए अस्पताल से बाहर निकल गई. पिता ने बालिका को अस्पताल में काफी देर तक ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन बालिका का पता नहीं चल सका.

अलवर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गुम हुई एक बच्ची को मात्र दो घंटे के भीतर ढूंढ निकाला...

पुलिस ने दिखाई तत्परता...

हताश होकर​ पिता रोते-रोते शहर कोतवाली थाने पर पहुंचा, जहां शहर कोतवाल राजेश शर्मा ने मामले की जानकारी ली. बालिका के पिता ने शहर कोतवाल से कहा कि साहब मेरी बेटी अस्पताल से गुम हो गई और अब वह घर जाकर परिवार को क्या जवाब देगा. इस पर शहर कोतवाल राजेश शर्मा ने उसी समय अपना सारा काम छोड़ दिया और तत्परता दिखाते हुए स्पेशल टीम को गाड़ी में बैठाया और बालिका को ढूंढने निकल पड़े.

पढ़ें: गैंगवार की फिराक में थे पपला के सुरक्षा काफिले में घुसे कुख्यात बदमाश, हिस्ट्रीशीटर समेत 24 गिरफ्तार

शहर कोतवाल राजेश शर्मा ने बताया कि बालिका के गायब होने की सूचना मिलने के बाद आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. संजय शर्मा, कॉन्स्टेबल नरेंद्र और कॉन्स्टेबल इंदरजीत पैदल-पैदल बालिका को ढूंढते हुए भगत सिंह चौराहे के पास पहुंचे. जहां एक शोरूम के बाहर बच्ची खड़ी मिली, जो काफी घबराई हुई थी. इस पर टीम ने शहर कोतवाल राजेश वर्मा को बच्ची की सूचना दी. जिस पर शहर कोतवाल ने बालिका से नाम जाना तो बालिका ने अपना नाम बताया.

पुलिस बालिका को कोतवाली थाने पर लेकर पहुंची. बालिका के मिलने पर पिता पुलिस को बार-बार धन्यवाद देता रहा. उसने कहा कि बालिका को ढूंढने में पुलिस ने पूरी तत्परता दिखाई. उसी का परिणाम है कि उसकी बच्ची वापस उसके पास आ गई. स्पेशल टीम में संजय शर्मा एएसआई, कॉन्स्टेबल नरेंद्र, इंद्राज का पूरा सहयोग रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.