अलवर. शहर के एनईबी थाना पुलिस ने हनीट्रैप के मामले में 60 फीट रोड निवासी महिला सुरेंद्र कौर उर्फ सीतो तथा उसके पति गुरमीत सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि फोन के जरिए एक व्यक्ति को अपने प्रेमजाल में फंसाया, फिर बाद में अपने घर बुला लिया और बंधक बना लिया.
इसके बाद उसके परिवार से तीन लाख रुपए की डिमांड की नहीं तो बलात्कार के केस में फंसाने की बात कही. पुलिस ने बताया कि यह पहले भी दो बार इसी थाने में इन्हीं मामलों के अंदर गिरफ्तार हो चुकी है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा ने बताया कि पुलिस को एक सूचना मिली थी कि झिरका फिरोजपुर के एक व्यक्ति को यहां 60 फुट रोड पर किसी ने बंधक बना रखा है. इस पर थाना पुलिस की ओर से और डीएसटी की टीम ने मुखबीर के जरिए पता लगाया तो वह व्यक्ति 60 फुट रोड पर रहने वाले सुरेंद्र कौर उर्फ सीतो के यहां घर पर बंधक बना हुआ था. यह उसके परिवार को बलात्कार के केस में फंसाने के नाम पर इसके परिवार से तीन लाख रुपए की मांग कर रही थी.
यह भी पढ़ेंः कोटा: हनीट्रैप गैंग का खुलासा, 2 महिलाओं सहित 3 गिरफ्तार... वारदातों में शामिल वकील की तलाश
पुलिस के अनुसार इस अपराध में उसका पति गुरमीत भी शामिल है और पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार यह महिला इस तरह की वारदातों में काफी माहिर है और पहले भी दो बार एनईबी थाने में गिरफ्तार हो चुकी है. पुलिस ने बताया कि महिला इस तरह की वारदातें पहले भी कर चुकी है. यह महिला किसी भी व्यक्ति को अपने प्यार के झांसे में लेकर अपने घर बुलाती है और फिर उसे बंधक बनाकर उसके परिवार से मोटी रकम ऐंठ लेती है. पुलिस महिला और उसके पति से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि इनसे इस तरह के और भी मामले खुलने की संभावना है.