अलवर. शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने दोगुनी राशि का झांसा देकर खोली गई एक सोसाइटी के फरार डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है. इस कंपनी ने अलवर में जहां करीब 31 लाख रुपए का फ्रॉड किया. वहीं राजस्थान में करीब 2 करोड़ रुपए की राशि का फ्रॉड कर कंपनी बंद कर चंपत हो गई. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक भोलाराम ने बताया कि 4 अप्रैल 2017 को दौसा जिले के सिकंदरा के रहने वाले राम अवतार सैनी सहित अन्य लोगों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि यहां तेज मंडी में एग्रो सोसाइटी फाइनेंस कंपनी के नाम का ऑफिस था. इसमें रामअवतार ने वर्ष 2014 में 6 लाख 45 हजार रुपये जमा कराए थे. उन्होंने बताया कि कंपनी 2015 में अलवर स्थित तेज मंडी में खोली गई थी और ग्राहकों को दोगुनी राशि का झांसा देकर उन्होंने कंपनी खोली थी. जब इनकी आरडी और पैसे निकलवाने की मैच्योरिटी का समय आया तो यह चक्कर लगवा रहे थे और फरवरी 2016 में यह कंपनी बंद कर अलवर से चंपत हो गई. जिसका मुकदमा वर्ष 2017 में दर्ज हुआ था. जिन लोगों को उन्होंने परिपक्वता होने पर चेक दिए थे. वह चेक भी बाउंस हो गए.
पुलिस ने इस मामले में एक शेयर होल्डर डायरेक्टर विष्णु पुत्र हरिराम को भरतपुर से गिरफ्तार किया है. इस कंपनी में कुल 11 सदस्य हैं. पूछताछ के दौरान विष्णु ने बताया कि वह शेयर होल्डर था, लेकिन वह उस कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करता था और जो राशि उन्होंने हड़पी है, उसमें से मुझे किसी भी तरह की कोई राशि नहीं दी गई है. उसने बताया कि मेरा ही कई महीनों का वेतन अभी बकाया है.