अलवर. जिले में कोतवाली थाना पुलिस ने गुरुवार को एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताकर बिजली उपभोक्ताओं की फर्जी रसीद काट रहा था. पुलिस ने आरोपी युवक को स्कीम नंबर-2 में दबोचा. उस वक्त वो वहां बिजली उपभोक्ताओं की 40-40 रुपये की फर्जी रसीद काट रहा था.
कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक इशराक खान ने बताया कि मामले में जयपुर डिस्कॉम में सहायक अभियंता अर्पित कुमार शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. उनके मोबाइल नंबर पर बिजली घर चौराहे के कनिष्ठ अभियंता अखिलेश अग्रवाल का फोन आया था कि कुछ लोग स्कीम नंबर- 2 में बिजली विभाग के नाम से रसीद काट रहे हैं.
पढ़ें: मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ राजस्थान पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी
कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक के मुताबिक सहायक अभियंता अर्पित कुमार शर्मा से शिकायत मिलने के बाद उनसे कहा गया कि आप विभाग के अन्य कर्मचारियों को लेकर स्कीम नंबर-2 पहुंचे और मामले का पता करें. वहां पहुंचने पर लोगों ने बताया कि एक युवक खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताकर सभी लोगों की 40-40 रुपये की रसीद काट रहा है. इस पर कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के पास लेकर आए.
पुलिस ने जब युवक से पूछताछ की तो वो कुछ भी नहीं बता पाया. उसने बिजली विभाग के नाम से फर्जी रसीद बुक छपवा रखी थी, जिसे पुलिस को सौंप दिया. इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उससे पूछताछ की. उसने अपना नाम दिलीप जाटव बताया. साथ ही खुद को रामगढ़ क्षेत्र के सेंथली का रहने वाला बताया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.