अलवर. शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए 2 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक बाइक और एक स्कूटी भी बरामद की है. कोतवाली थाने के एएसआई सुल्तान सिंह ने बताया कि, रतिराम शर्मा ने 1 जून को बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था.
जिसमें उसने बताया था कि, 31 मई की रात को कुछ लोग उसके घर के सामने से उसकी बाइक को चुरा ले गए. जिसपर उसे उसके घर के पास बैठकर शराब पीने वाले आकाश उर्फ गंजा पुत्र नारायण जाटव निवासी दिल्ली दरवाजा बाहर और अमित गुर्जर पुत्र घनश्याम गुर्जर उम्र 22 साल निवासी दिल्ली दरवाजा बाहर पर शक हुआ तो वो, जानकारी जुटाने के लिए उनके घर पहुंच गया.
जहां उन लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस प्रकार की वारदातों में गिरफ्तार सुदा आरोपियों और संदिग्धों से पूछताछ करते हुए आरोपी आकाश और अमित गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद जब पुलिस ने आरोपियों से गहनता से पुछताछ की तो, उन्होंने कबूल लिया कि उन्होंने ही बाइक चोरी की है.
पढ़ेंः दौसा में बदमाशों ने 8 साल की मासूम के साथ किया घिनौना काम
पुलिस ने बताया कि, पूर्व में आरोपी अमित गुर्जर पर 11 मुकदमे दर्ज हैं और आकाश जाटव पर 4 मुकदमे दर्ज हैं. दोनों ही आरोपी शराब पीने के आदी और अपराधी प्रवृत्ति के हैं. इनसे पुछताछ के दौरान और भी वारदातों के खुलासों की उम्मीद है.