ETV Bharat / city

सेक्सटॉर्शन गैंग गिरफ्त में : अलवर पुलिस ने गैंग के 12 सदस्यों को किया गिरफ्तार, 3 नाबालिग डिटेन - अलवर पुलिस कार्रवाई

अलवर पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने सेक्सटॉर्शन के नाम पर लोगों को ठगने वाली एक गैंग के 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें तीन नाबालिगों को डिटेन किया गया है.

सेक्सटॉर्शन गैंग गिरफ्त में
सेक्सटॉर्शन गैंग गिरफ्त में
author img

By

Published : Jul 13, 2021, 6:21 PM IST

Updated : Jul 13, 2021, 9:29 PM IST

अलवर. पुलिस ने सेक्सटॉर्शन गैंग के 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में सिम कार्ड, लैपटॉप, फोन और लोगों को ठगने का सामान बरामद किया गया है.

यह लोग सेक्सटॉर्शन के नाम पर लोगों को ठगते थे. इसके अलावा ओएलएक्स पर सेना के अधिकारी बनकर सस्ती गाड़ी और अन्य सामान बेचने के नाम पर लोगों को ठगते थे.

अलवर में सेक्सटॉर्शन गैंग गिरफ्त में

साथ ही युवाओं की नौकरी लगाने के नाम पर भी ठगने के मामले अब तक की पूछताछ में सामने आए हैं. पुलिस को इनके पास से करोड़ों का हिसाब किताब मिला है. पुलिस ने कहा कि यह लोग देश के विभिन्न राज्यों में रहने वाले लोगों को अपना निशाना बना चुके हैं. देश में झारखंड का जामताड़ा और अलवर का मेवात क्षेत्र ठगी का गढ़ बन चुका है.

पढ़ें- विदेश डाकघर जयपुर में बर्ड तस्करी का खुलासा, पार्सलों में जंगली पक्षियों की तस्करी

अलवर पुलिस अब तक करीब 30 से अधिक ऐसी गैंग को गिरफ्तार कर चुकी है, जो लोगों को ठगते थे. अलवर के मेवात क्षेत्र में ठगी के कॉल सेंटर तक चल रहे हैं. ये लोग सेक्सटॉर्शन के नाम पर लोगों को ठगते हैं. लड़की की फोटो लगाकर लड़की की आवाज में पहले लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं. उसके बाद उससे अश्लील बात करके उसकी अश्लील फोटो और वीडियो लेकर उसे ब्लैकमेल करते हैं.

इसके अलावा ओएलएक्स पर आर्मी के अधिकारी बनकर सस्ते वाहन और सामान बेचने के नाम पर भी लोगों को ठगते हैं. साथ ही नौकरी दिलवाने के नाम पर सोशल साइटों के माध्यम से युवाओं को ठगते हैं. अलवर के शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने ऐसी गैंग के 12 लोगों को गिरफ्तार किया. इसके अलावा तीन नाबालिगों को भी निरुद्ध किया गया है.

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि इनके पास से बड़ी संख्या में सिम कार्ड, मोबाइल फोन, लैपटॉप व ठगी में काम आने वाले सामान बरामद हुए हैं. इनमें से ज्यादातर लोग अलवर के नांगल टप्पल गांव के रहने वाले हैं. देश के विभिन्न राज्यों के हजारों लोगों को ये लोग अब तक ठग चुके हैं.

एसपी गौतम ने बताया कि अब तक की जांच पड़ताल में करोड़ों रुपए ठगने का खुलासा हुआ है. इनसे पूछताछ के बाद अलवर पुलिस को कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है. क्योंकि इससे पहले पुलिस ने जो गैंग पकड़ी थी उन लोगों ने 750 लोगों को ठगा था.

इसमें अरुणाचल प्रदेश, तेलंगाना, लक्ष्यदीप, मालदीव, मध्य प्रदेश, गुजरात सहित देश के अलग-अलग राज्यों में रहने वाले लोग थे. इन लोगों ने भी हजारों लोगों को ठगा है. जिसके बारे में पुलिस टीम जांच पड़ताल कर रही है.

पुलिस ने कहा कि केंद्र सरकार ने ऑनलाइन ठगी की घटनाओं को रोकने के लिए एक जेसीआईटी का गठन किया है. उसकी मदद से भी लगातार कई बड़े खुलासे अलवर पुलिस कर रही है.

अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि पुलिस को जेल के चौराहे के पास एक ग्राउंड में 15 लोगों के होने की जानकारी मिली इसमें तीन नाबालिग हैं. इस पर शिवाजी पार्क पुलिस टीम ने मौमस खां पुत्र मोरमल, जावेद खां पुत्र शेर मोहम्मद, महबूब खां पुत्र असरू, शाहजहां खां पुत्र चावला खां, वसीम अकरम पुत्र साहमत खां, अयूप खां पुत्र महा सिंह, साजिद पुत्र चावला, मुफीद पुत्र रकमुद्दीन, मुस्ताक पुत्र केसरा, भंवर सिंह पुत्र राम खिलाड़ी को गिरफ्तार किया है.

इनमें से 11 लोग बडौदामेव के नांगल टप्पा गांव के रहने वाले हैं. इसके अलावा जुबेर पुत्र हंसा, निजाम पुत्र हंसा गोविंदगढ़ के सेमदपुर के रहने वाला है. जबकि तीन नाबालिगों को निरुद्ध किया गया है. पुलिस को इन लोगों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.

अलवर. पुलिस ने सेक्सटॉर्शन गैंग के 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में सिम कार्ड, लैपटॉप, फोन और लोगों को ठगने का सामान बरामद किया गया है.

यह लोग सेक्सटॉर्शन के नाम पर लोगों को ठगते थे. इसके अलावा ओएलएक्स पर सेना के अधिकारी बनकर सस्ती गाड़ी और अन्य सामान बेचने के नाम पर लोगों को ठगते थे.

अलवर में सेक्सटॉर्शन गैंग गिरफ्त में

साथ ही युवाओं की नौकरी लगाने के नाम पर भी ठगने के मामले अब तक की पूछताछ में सामने आए हैं. पुलिस को इनके पास से करोड़ों का हिसाब किताब मिला है. पुलिस ने कहा कि यह लोग देश के विभिन्न राज्यों में रहने वाले लोगों को अपना निशाना बना चुके हैं. देश में झारखंड का जामताड़ा और अलवर का मेवात क्षेत्र ठगी का गढ़ बन चुका है.

पढ़ें- विदेश डाकघर जयपुर में बर्ड तस्करी का खुलासा, पार्सलों में जंगली पक्षियों की तस्करी

अलवर पुलिस अब तक करीब 30 से अधिक ऐसी गैंग को गिरफ्तार कर चुकी है, जो लोगों को ठगते थे. अलवर के मेवात क्षेत्र में ठगी के कॉल सेंटर तक चल रहे हैं. ये लोग सेक्सटॉर्शन के नाम पर लोगों को ठगते हैं. लड़की की फोटो लगाकर लड़की की आवाज में पहले लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं. उसके बाद उससे अश्लील बात करके उसकी अश्लील फोटो और वीडियो लेकर उसे ब्लैकमेल करते हैं.

इसके अलावा ओएलएक्स पर आर्मी के अधिकारी बनकर सस्ते वाहन और सामान बेचने के नाम पर भी लोगों को ठगते हैं. साथ ही नौकरी दिलवाने के नाम पर सोशल साइटों के माध्यम से युवाओं को ठगते हैं. अलवर के शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने ऐसी गैंग के 12 लोगों को गिरफ्तार किया. इसके अलावा तीन नाबालिगों को भी निरुद्ध किया गया है.

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि इनके पास से बड़ी संख्या में सिम कार्ड, मोबाइल फोन, लैपटॉप व ठगी में काम आने वाले सामान बरामद हुए हैं. इनमें से ज्यादातर लोग अलवर के नांगल टप्पल गांव के रहने वाले हैं. देश के विभिन्न राज्यों के हजारों लोगों को ये लोग अब तक ठग चुके हैं.

एसपी गौतम ने बताया कि अब तक की जांच पड़ताल में करोड़ों रुपए ठगने का खुलासा हुआ है. इनसे पूछताछ के बाद अलवर पुलिस को कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है. क्योंकि इससे पहले पुलिस ने जो गैंग पकड़ी थी उन लोगों ने 750 लोगों को ठगा था.

इसमें अरुणाचल प्रदेश, तेलंगाना, लक्ष्यदीप, मालदीव, मध्य प्रदेश, गुजरात सहित देश के अलग-अलग राज्यों में रहने वाले लोग थे. इन लोगों ने भी हजारों लोगों को ठगा है. जिसके बारे में पुलिस टीम जांच पड़ताल कर रही है.

पुलिस ने कहा कि केंद्र सरकार ने ऑनलाइन ठगी की घटनाओं को रोकने के लिए एक जेसीआईटी का गठन किया है. उसकी मदद से भी लगातार कई बड़े खुलासे अलवर पुलिस कर रही है.

अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि पुलिस को जेल के चौराहे के पास एक ग्राउंड में 15 लोगों के होने की जानकारी मिली इसमें तीन नाबालिग हैं. इस पर शिवाजी पार्क पुलिस टीम ने मौमस खां पुत्र मोरमल, जावेद खां पुत्र शेर मोहम्मद, महबूब खां पुत्र असरू, शाहजहां खां पुत्र चावला खां, वसीम अकरम पुत्र साहमत खां, अयूप खां पुत्र महा सिंह, साजिद पुत्र चावला, मुफीद पुत्र रकमुद्दीन, मुस्ताक पुत्र केसरा, भंवर सिंह पुत्र राम खिलाड़ी को गिरफ्तार किया है.

इनमें से 11 लोग बडौदामेव के नांगल टप्पा गांव के रहने वाले हैं. इसके अलावा जुबेर पुत्र हंसा, निजाम पुत्र हंसा गोविंदगढ़ के सेमदपुर के रहने वाला है. जबकि तीन नाबालिगों को निरुद्ध किया गया है. पुलिस को इन लोगों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.

Last Updated : Jul 13, 2021, 9:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.