ETV Bharat / city

अलवर के नर्सिंगकर्मियों ने पदनाम बदलने की मांग को लेकर काली पट्टी बांधकर किया काम - राजस्थान न्यूज़

अलवर के नर्सिंगकर्मियों ने सोमवार को पदनाम बदलने की मांग को लेकर काली पट्टी बांधकर काम किया. 7 दिन तक नर्सिंगकर्मी विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर ही काम करेंगे. राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष पुष्पराज शर्मा ने कहा कि 7 दिन बाद जो भी आगे करना होगा, वो कार्यकारिणी के साथ बैठकर तय किया जाएगा.

Alwar nursing workers, अलवर न्यूज़
अलवर के नर्सिंगकर्मियों ने काली पट्टी बांधकर किया काम
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 11:05 PM IST

अलवर. जिले में पदनाम बदलने की मांग को लेकर नर्सिंगकर्मी सोमवार से 7 दिन तक अस्पताल में काली पट्टी बांधकर काम करेंगे. राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष पुष्पराज शर्मा के नेतृत्व में नर्सिंगकर्मियों का जिले भर में ये विरोध 7 दिन तक चलेगा. इसमें मुख्य मांग नर्सिंगकर्मी को नर्सिंग अधिकारी और नर्सिंग ग्रेड प्रथम को सीनियर नर्सिंग अधिकारी बनाने की है.

राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष पुष्पराज शर्मा ने बताया कि कई साल से नर्सिंगकर्मी अपने पदनाम बदलने की मागं को लेकर पूरे प्रदेश में आंदोलन करते आ रहे हैं. उन्होंने कहा हमारी सरकार से मुख्य मांग नर्सिंगकर्मी को नर्सिंग अधिकारी, नर्सिंग ग्रेड प्रथम को सीनियर नर्सिंग अधिकारी बनाने की मांग है. लेकिन, सरकार ने अभी तक पदनाम परिवर्तन नहीं किया है.

पढ़ें: Exclusive: मैं किसानों के बिल और ऋण माफी के पक्ष में नहीं, बल्कि उनकी आय बढ़ाने के पक्ष में हूं: मंत्री आंजना

पुष्पराज शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों 16 मई को चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने भी ट्वीट करके नर्सिंगकर्मियों के प्रति सहानुभूति जताई थी और जल्द ही पदनाम बदलने की बात कही थी. लेकिन, उन बातों को 15 दिन गुजर गए हैं. इसलिए हम हमारी मांगों को गांधीवादी तरीके से सरकार के सामने रख रहे हैं.

पढ़ें: Lockdown से पहले प्रवासियों को घर नहीं भेजने के फैसले को गहलोत के मंत्री ने बताया ऐतिहासिक भूल

पुष्पराज शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान नर्सिंगकर्मी फ्रंटलाइन वॉरियर्स के रूप में चिकित्सालय में अपनी सेवाएं निरंतर दे रहे हैं. नर्सिंगकर्मियों को 12 मई को नर्सेज डे पर पदनाम बदलने की उम्मीद थी. माना जा रहा था कि सरकार कोराना काल में ये तोहफा दे देगी. लेकिन, सरकार ने कुछ नहीं किया. वहीं, अब 7 दिन बाद जो भी आगे करना होगा, वो कार्यकारिणी के साथ बैठकर तय किया जाएगा.

अलवर. जिले में पदनाम बदलने की मांग को लेकर नर्सिंगकर्मी सोमवार से 7 दिन तक अस्पताल में काली पट्टी बांधकर काम करेंगे. राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष पुष्पराज शर्मा के नेतृत्व में नर्सिंगकर्मियों का जिले भर में ये विरोध 7 दिन तक चलेगा. इसमें मुख्य मांग नर्सिंगकर्मी को नर्सिंग अधिकारी और नर्सिंग ग्रेड प्रथम को सीनियर नर्सिंग अधिकारी बनाने की है.

राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष पुष्पराज शर्मा ने बताया कि कई साल से नर्सिंगकर्मी अपने पदनाम बदलने की मागं को लेकर पूरे प्रदेश में आंदोलन करते आ रहे हैं. उन्होंने कहा हमारी सरकार से मुख्य मांग नर्सिंगकर्मी को नर्सिंग अधिकारी, नर्सिंग ग्रेड प्रथम को सीनियर नर्सिंग अधिकारी बनाने की मांग है. लेकिन, सरकार ने अभी तक पदनाम परिवर्तन नहीं किया है.

पढ़ें: Exclusive: मैं किसानों के बिल और ऋण माफी के पक्ष में नहीं, बल्कि उनकी आय बढ़ाने के पक्ष में हूं: मंत्री आंजना

पुष्पराज शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों 16 मई को चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने भी ट्वीट करके नर्सिंगकर्मियों के प्रति सहानुभूति जताई थी और जल्द ही पदनाम बदलने की बात कही थी. लेकिन, उन बातों को 15 दिन गुजर गए हैं. इसलिए हम हमारी मांगों को गांधीवादी तरीके से सरकार के सामने रख रहे हैं.

पढ़ें: Lockdown से पहले प्रवासियों को घर नहीं भेजने के फैसले को गहलोत के मंत्री ने बताया ऐतिहासिक भूल

पुष्पराज शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान नर्सिंगकर्मी फ्रंटलाइन वॉरियर्स के रूप में चिकित्सालय में अपनी सेवाएं निरंतर दे रहे हैं. नर्सिंगकर्मियों को 12 मई को नर्सेज डे पर पदनाम बदलने की उम्मीद थी. माना जा रहा था कि सरकार कोराना काल में ये तोहफा दे देगी. लेकिन, सरकार ने कुछ नहीं किया. वहीं, अब 7 दिन बाद जो भी आगे करना होगा, वो कार्यकारिणी के साथ बैठकर तय किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.