अलवर. जिले में पदनाम बदलने की मांग को लेकर नर्सिंगकर्मी सोमवार से 7 दिन तक अस्पताल में काली पट्टी बांधकर काम करेंगे. राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष पुष्पराज शर्मा के नेतृत्व में नर्सिंगकर्मियों का जिले भर में ये विरोध 7 दिन तक चलेगा. इसमें मुख्य मांग नर्सिंगकर्मी को नर्सिंग अधिकारी और नर्सिंग ग्रेड प्रथम को सीनियर नर्सिंग अधिकारी बनाने की है.
राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष पुष्पराज शर्मा ने बताया कि कई साल से नर्सिंगकर्मी अपने पदनाम बदलने की मागं को लेकर पूरे प्रदेश में आंदोलन करते आ रहे हैं. उन्होंने कहा हमारी सरकार से मुख्य मांग नर्सिंगकर्मी को नर्सिंग अधिकारी, नर्सिंग ग्रेड प्रथम को सीनियर नर्सिंग अधिकारी बनाने की मांग है. लेकिन, सरकार ने अभी तक पदनाम परिवर्तन नहीं किया है.
पुष्पराज शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों 16 मई को चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने भी ट्वीट करके नर्सिंगकर्मियों के प्रति सहानुभूति जताई थी और जल्द ही पदनाम बदलने की बात कही थी. लेकिन, उन बातों को 15 दिन गुजर गए हैं. इसलिए हम हमारी मांगों को गांधीवादी तरीके से सरकार के सामने रख रहे हैं.
पढ़ें: Lockdown से पहले प्रवासियों को घर नहीं भेजने के फैसले को गहलोत के मंत्री ने बताया ऐतिहासिक भूल
पुष्पराज शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान नर्सिंगकर्मी फ्रंटलाइन वॉरियर्स के रूप में चिकित्सालय में अपनी सेवाएं निरंतर दे रहे हैं. नर्सिंगकर्मियों को 12 मई को नर्सेज डे पर पदनाम बदलने की उम्मीद थी. माना जा रहा था कि सरकार कोराना काल में ये तोहफा दे देगी. लेकिन, सरकार ने कुछ नहीं किया. वहीं, अब 7 दिन बाद जो भी आगे करना होगा, वो कार्यकारिणी के साथ बैठकर तय किया जाएगा.