ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव में तीसरे चरण का प्रचार थमा, 'दिग्गजों' ने झोंकी ताकत...26 को डाले जाएंगे वोट

पंचायत चुनाव के तीसरे व अंतिम चरण के चुनाव प्रचार का शोर रविवार शाम 5 बजे थम गया. प्रचार खत्म होने से पूर्व जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशियों, कांग्रेस एवं भाजपा के प्रमुख नेताओं, मंत्री, सांसद विधायकों ने प्रचार में ताकत झोंक दी. तीसरे चरण में उमरैण, मालाखेड़ा, रामगढ़, किशनगढ़बास व बानसूर पंचायत समितियों के 15 जिला परिषद सदस्य एवं 133 पंचायत समिति सदस्यों के लिए 26 अक्टूबर को मतदान होना है.

rajasthan panchayati raj election
पंचायत चुनाव में तीसरे चरण का प्रचार थमा
author img

By

Published : Oct 24, 2021, 7:54 PM IST

अलवर. जिले में तीसरे चरण के चुनाव की पांच पंचायत समितियों में प्रत्याशियों का प्रचार रविवार को परवान पर रहा. शाम 5 बजे प्रचार अभियान थमने के बाद प्रत्याशी व प्रमुख पार्टियों के नेता अब अपने पक्ष में अधिकाधिक मतदान कराने की रणनीति बनाने में जुट गए हैं. तीसरे चरण के चुनाव वाली पंचायत समितियों में कांग्रेस व भाजपा सहित अन्य प्रमुख दलों के नेताओं, विधायक एवं पदाधिकारियों ने सभा, नुक्कड़ सभा, रैली व घर-घर सम्पर्क को प्रमुखता दी.

प्रत्याशी घर-घर जाकर जन सम्पर्क में जुटे रहे. वहीं, विधायकों, पार्टी पदाधिकारियों व नेताओं ने सभा, रैली व नुक्कड़ सभाओं से अपने प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी रंग जमाने का प्रयास किया. पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण के प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार के लिए भरपूर समय मिला है.

पढ़ें : खाचरियावास ने पूनिया और कटारिया को दी सीधी चुनौती, कही ये बड़ी बात...खुद सुनिये

जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य पद के चुनाव लड़ रहे निर्दलीय व अन्य दलों के प्रत्याशियों ने भी तीसरे चरण का चुनाव प्रचार थमने तक प्रचार व जन सम्पर्क में पूरी ताकत लगा दी. रविवार को निर्दलीय प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ जन सम्पर्क व नुक्कड़ सभाएं की. वहीं, प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों के समर्थन में वाहन रैलियां भी निकाली गई. तीसरे चरण के मतदान के लिए मतदान दल सोमवार को बाबू शोभाराम राजकीय कला कॉलेज परिसर से रवाना होंगे. ये मतदान दल 26 अक्टूबर को तीसरे चरण का मतदान सम्पन्न कराने के बाद पुन: कला कॉलेज पहुंच कर मतदान सामग्री जमा कराएंगे.

तीसरे चरण का चुनावी गणित...

मतदान26 अक्टूबर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक
पंचायत समितिउमरैण, मालाखेड़ा, रामगढ़, किशनगढ़बास, बानसूर
जिला परिषद सदस्य वार्ड - 15पंचायत समिति सदस्य वार्ड- 133
कुल मतदाता640734
महिला मतदाता300287
पुरुष मतदाता340445
मतदान केन्द्र887

अलवर. जिले में तीसरे चरण के चुनाव की पांच पंचायत समितियों में प्रत्याशियों का प्रचार रविवार को परवान पर रहा. शाम 5 बजे प्रचार अभियान थमने के बाद प्रत्याशी व प्रमुख पार्टियों के नेता अब अपने पक्ष में अधिकाधिक मतदान कराने की रणनीति बनाने में जुट गए हैं. तीसरे चरण के चुनाव वाली पंचायत समितियों में कांग्रेस व भाजपा सहित अन्य प्रमुख दलों के नेताओं, विधायक एवं पदाधिकारियों ने सभा, नुक्कड़ सभा, रैली व घर-घर सम्पर्क को प्रमुखता दी.

प्रत्याशी घर-घर जाकर जन सम्पर्क में जुटे रहे. वहीं, विधायकों, पार्टी पदाधिकारियों व नेताओं ने सभा, रैली व नुक्कड़ सभाओं से अपने प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी रंग जमाने का प्रयास किया. पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण के प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार के लिए भरपूर समय मिला है.

पढ़ें : खाचरियावास ने पूनिया और कटारिया को दी सीधी चुनौती, कही ये बड़ी बात...खुद सुनिये

जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य पद के चुनाव लड़ रहे निर्दलीय व अन्य दलों के प्रत्याशियों ने भी तीसरे चरण का चुनाव प्रचार थमने तक प्रचार व जन सम्पर्क में पूरी ताकत लगा दी. रविवार को निर्दलीय प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ जन सम्पर्क व नुक्कड़ सभाएं की. वहीं, प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों के समर्थन में वाहन रैलियां भी निकाली गई. तीसरे चरण के मतदान के लिए मतदान दल सोमवार को बाबू शोभाराम राजकीय कला कॉलेज परिसर से रवाना होंगे. ये मतदान दल 26 अक्टूबर को तीसरे चरण का मतदान सम्पन्न कराने के बाद पुन: कला कॉलेज पहुंच कर मतदान सामग्री जमा कराएंगे.

तीसरे चरण का चुनावी गणित...

मतदान26 अक्टूबर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक
पंचायत समितिउमरैण, मालाखेड़ा, रामगढ़, किशनगढ़बास, बानसूर
जिला परिषद सदस्य वार्ड - 15पंचायत समिति सदस्य वार्ड- 133
कुल मतदाता640734
महिला मतदाता300287
पुरुष मतदाता340445
मतदान केन्द्र887
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.