ETV Bharat / city

अलवर सांसद बाबा बालक नाथ का बड़ा बयान..कहा- अलवर और राजस्थान में तालिबान जैसे हालात

सांसद बाबा बालक नाथ ने कहा कि भिवाड़ी हो या राजस्थान हालात तालिबान जैसे हो गए हैं. अपराधियों की सरपरस्ती बुलंद है और चाहे जिसको निशाना बनाया जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज में जिस तरह से अपराधी हथियार लहराते हुए और बंदूक चलाते दिख रहे हैं, वह यह दिखाता है कि अलवर में अपराध का ग्राफ किस तेजी से बढ़ रहा है.

अलवर सांसद बाबा बालक नाथ का बड़ा बयान
अलवर सांसद बाबा बालक नाथ का बड़ा बयान
author img

By

Published : Sep 14, 2021, 10:56 PM IST

Updated : Sep 15, 2021, 2:51 PM IST

अलवर. अलवर सांसद बाबा बालक नाथ ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में गहलोत सरकार बनी है, तब से प्रदेश में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश में तालिबान जैसे हालात हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अलवर क्राइम का गढ़ बन चुका है. भिवाड़ी बहरोड नीमराना बानसूर में ताबड़तोड़ घटनाएं हो रही हैं. भिवाड़ी में बेखौफ बदमाशों ने खुलेआम एक बेकरी पर ताबड़तोड़ 30 राउंड फायरिंग की. इस दौरान बेकरी में 70 लोग मौजूद थे. जिन्होंने इधर उधर छुप कर जान बचाई. इसके अलावा लगातार पूरे जिले में गैंगरेप फायरिंग लूटपाट ठगी की घटनाएं जारी हैं. जाति विशेष के लोगों के चलते लोग पलायन कर रहे हैं.

अलवर में तालिबान जैसे हालात- बाबा बालकनाथ

सांसद बाबा बालक नाथ ने कहा कि भिवाड़ी हो या राजस्थान हालात तालिबान जैसे हो गए हैं. अपराधियों की सरपरस्ती बुलंद है और चाहे जिसको निशाना बनाया जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज में जिस तरह से अपराधी हथियार लहराते हुए और बंदूक चलाते दिख रहे हैं. प्रतीत होता है कि यह भिवाड़ी व राजस्थान में तालिबान जैसा नजारा हो गया है. भिवाड़ी में गोलीकांड की यह पहली घटना नहीं है.

उद्योग नगरी भिवाड़ी नीमराणा बहरोड में अपराधियों के चलते आम आदमी खौफ और आतंक में जी रहा है. उन्होंने कहा कि आए दिन कहीं न कहीं, हत्या गोलीबारी लूटपाट की घटना सामान्य हो चुकी है. पुलिस और स्थानीय कांग्रेस नेता बदमाशों को संरक्षण दे रहे हैं. राजनेताओं के सांठगांठ के चलते बेगुनाहों को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है. और अपराधियों को बचाया जा रहा है. पुलिस खुद अनेकों मामलों में लिप्त मिल रही है. ऐसे में जनता किस पर विश्वास करे.

पढ़ें- NEET के चीटर्स : नीट परीक्षा फर्जीवाड़े में लिप्त असल अभ्यर्थियों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी..एक-एक नाम का खुलासा

सांसद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पास गृह विभाग है. लेकिन लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति एकदम इसके विपरीत है. प्रदेश के मुखिया ना तो खुद संभल पा रहे हैं और न ही अपनी सरकार को संभाल पा रहे हैं. ऐसे में नैतिक रूप से मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

सीसीटीवी फुटेज द्वारा अपराधियों की पहचान होने पर भी अपराधियों को पकड़ा नहीं गया है. ऐसे में साफ है कि कांग्रेस के नेता, मंत्री, विधायक अपराधियों से मिले हुए हैं और उन्हीं के इशारों पर घटनाएं हो रही हैं. सरकार जनता के वोट लेकर उनकी सुरक्षा करने का दायित्व भूल चुकी है और सिर्फ अपने महिमामंडन में लगी हुई है. भिवाड़ी गोलीकांड के अपराधी यदि पकड़े नहीं जाते हैं, तो आगामी दिनों में सरकार के खिलाफ जनता का साथ लेकर बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा. सांसद ने कहा कि किसी भी हालत में भिवाड़ी हो या अलवर प्रदेश को तालिबान नहीं बनने देंगे.

अलवर. अलवर सांसद बाबा बालक नाथ ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में गहलोत सरकार बनी है, तब से प्रदेश में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश में तालिबान जैसे हालात हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अलवर क्राइम का गढ़ बन चुका है. भिवाड़ी बहरोड नीमराना बानसूर में ताबड़तोड़ घटनाएं हो रही हैं. भिवाड़ी में बेखौफ बदमाशों ने खुलेआम एक बेकरी पर ताबड़तोड़ 30 राउंड फायरिंग की. इस दौरान बेकरी में 70 लोग मौजूद थे. जिन्होंने इधर उधर छुप कर जान बचाई. इसके अलावा लगातार पूरे जिले में गैंगरेप फायरिंग लूटपाट ठगी की घटनाएं जारी हैं. जाति विशेष के लोगों के चलते लोग पलायन कर रहे हैं.

अलवर में तालिबान जैसे हालात- बाबा बालकनाथ

सांसद बाबा बालक नाथ ने कहा कि भिवाड़ी हो या राजस्थान हालात तालिबान जैसे हो गए हैं. अपराधियों की सरपरस्ती बुलंद है और चाहे जिसको निशाना बनाया जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज में जिस तरह से अपराधी हथियार लहराते हुए और बंदूक चलाते दिख रहे हैं. प्रतीत होता है कि यह भिवाड़ी व राजस्थान में तालिबान जैसा नजारा हो गया है. भिवाड़ी में गोलीकांड की यह पहली घटना नहीं है.

उद्योग नगरी भिवाड़ी नीमराणा बहरोड में अपराधियों के चलते आम आदमी खौफ और आतंक में जी रहा है. उन्होंने कहा कि आए दिन कहीं न कहीं, हत्या गोलीबारी लूटपाट की घटना सामान्य हो चुकी है. पुलिस और स्थानीय कांग्रेस नेता बदमाशों को संरक्षण दे रहे हैं. राजनेताओं के सांठगांठ के चलते बेगुनाहों को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है. और अपराधियों को बचाया जा रहा है. पुलिस खुद अनेकों मामलों में लिप्त मिल रही है. ऐसे में जनता किस पर विश्वास करे.

पढ़ें- NEET के चीटर्स : नीट परीक्षा फर्जीवाड़े में लिप्त असल अभ्यर्थियों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी..एक-एक नाम का खुलासा

सांसद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पास गृह विभाग है. लेकिन लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति एकदम इसके विपरीत है. प्रदेश के मुखिया ना तो खुद संभल पा रहे हैं और न ही अपनी सरकार को संभाल पा रहे हैं. ऐसे में नैतिक रूप से मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

सीसीटीवी फुटेज द्वारा अपराधियों की पहचान होने पर भी अपराधियों को पकड़ा नहीं गया है. ऐसे में साफ है कि कांग्रेस के नेता, मंत्री, विधायक अपराधियों से मिले हुए हैं और उन्हीं के इशारों पर घटनाएं हो रही हैं. सरकार जनता के वोट लेकर उनकी सुरक्षा करने का दायित्व भूल चुकी है और सिर्फ अपने महिमामंडन में लगी हुई है. भिवाड़ी गोलीकांड के अपराधी यदि पकड़े नहीं जाते हैं, तो आगामी दिनों में सरकार के खिलाफ जनता का साथ लेकर बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा. सांसद ने कहा कि किसी भी हालत में भिवाड़ी हो या अलवर प्रदेश को तालिबान नहीं बनने देंगे.

Last Updated : Sep 15, 2021, 2:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.