ETV Bharat / city

Alwar Mentally Handicapped Girl Case: मंत्री टीकाराम जूली पीड़िता के घर पहुंचे, परिजनों को दिया न्याय दिलाने का आश्वासन

अलवर में विमंदित बालिका के साथ हुई घटना के बाद प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री टीकाराम जूली आज पीड़िता के घर (Minister Tikaram Julie reached Alwar victim house) गए और परिजनों से मिलकर उन्हें न्याय दिलाने का आश्ववासन दिया.

Minister Tikaram Julie reached Alwar victim house
मंत्री टीकाराम जूली पीड़िता के घर पहुंचे
author img

By

Published : Jan 16, 2022, 9:26 PM IST

अलवर. जिले में विमंदित बालिका के साथ हुई घटना के बाद रविवार को प्रदेश के मंत्री टीकाराम जूली पीड़िता से मिलने उसके घर (Minister Tikaram Julie reached Alwar victim house) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि परिजन जिस एजेंसी से कहेंगे सरकार उससे मामले की जांच कराने के लिए तैयार है. पीड़िता को न्याय मिले बस सरकार की यही मंशा है. परिजन को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है. सहायता राशि के अलावा नौकरी और बच्चों की शादी में भी मदद की जाएगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष केवल इस मामले को राजनीतिक मुद्दा बना रहा है.

विमंदित पीड़ित बालिका समाज कल्याण मंत्री टीकाराम जूली के विधानसभा क्षेत्र की रहने वाली है. इस घटना के बाद पहली बार रविवार को टीकाराम जूली परिजन और ग्रामीणों से मिलने के लिए उसके आवास पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने कहा कि अकबरपुर पुलिस चौकी को थाने में क्रमोन्नत किया जाएगा. इस संबंध में वे मुख्यमंत्री से बात करेंगे. इस क्षेत्र में थाना बनने के बाद पुलिस की नफरी बढ़ेगी. सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर होगी.

पढ़ें. अलवर विमंदित बालिका केस की जांच CBI को सौंपेगी गहलोत सरकार, जल्द भेजी जाएगी केंद्र को अनुशंसा

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशा साफ है और वह पीड़िता को न्याय दिलवाना चाहते हैं. प्रदेश में जीरो टॉलरेंस की बात पर जोर दिया जा रहा है. थानागाजी मामले में भी तुरंत आरोपी गिरफ्तार हुए थे और पीड़िता को न्याय मिला. उसको सरकारी नौकरी दी गई. इस मामले में भी जल्द से जल्द आरोपी गिरफ्तार हो इसके लिए सरकार काम कर रही है. खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं व अधिकारियों के संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि जब तक फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट नहीं आती कुछ कहा नहीं जा सकता है. अभी मामले की जांच चल रही है. यह साफ नहीं है कि यह मामला दुष्कर्म का है या हादसा है.

टीकाराम जूली ने कहा कि विपक्ष इस मुद्दे को राजनीतिक रूप दे रही हैं. अगर उनको कुछ करना है तो परिवार की मदद करें जिससे सरकार इस मामले की निष्पक्ष जांच कर सके. मंत्री ने कहा कि परिवार को अलग-अलग योजनाओं में मदद उपलब्ध कराई जा रही है. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत एक लाख की सहायता राशि भी दी गई है. इसके अलावा एक अन्य सरकारी मदद में पांच लाख रुपए दिए जाने हैं. इसमें ढाई लाख रुपए परिवार को दिए भी जा चुके हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वह निजी तौर पर भी परिवार की मदद कर रहे हैं.

अलवर. जिले में विमंदित बालिका के साथ हुई घटना के बाद रविवार को प्रदेश के मंत्री टीकाराम जूली पीड़िता से मिलने उसके घर (Minister Tikaram Julie reached Alwar victim house) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि परिजन जिस एजेंसी से कहेंगे सरकार उससे मामले की जांच कराने के लिए तैयार है. पीड़िता को न्याय मिले बस सरकार की यही मंशा है. परिजन को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है. सहायता राशि के अलावा नौकरी और बच्चों की शादी में भी मदद की जाएगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष केवल इस मामले को राजनीतिक मुद्दा बना रहा है.

विमंदित पीड़ित बालिका समाज कल्याण मंत्री टीकाराम जूली के विधानसभा क्षेत्र की रहने वाली है. इस घटना के बाद पहली बार रविवार को टीकाराम जूली परिजन और ग्रामीणों से मिलने के लिए उसके आवास पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने कहा कि अकबरपुर पुलिस चौकी को थाने में क्रमोन्नत किया जाएगा. इस संबंध में वे मुख्यमंत्री से बात करेंगे. इस क्षेत्र में थाना बनने के बाद पुलिस की नफरी बढ़ेगी. सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर होगी.

पढ़ें. अलवर विमंदित बालिका केस की जांच CBI को सौंपेगी गहलोत सरकार, जल्द भेजी जाएगी केंद्र को अनुशंसा

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशा साफ है और वह पीड़िता को न्याय दिलवाना चाहते हैं. प्रदेश में जीरो टॉलरेंस की बात पर जोर दिया जा रहा है. थानागाजी मामले में भी तुरंत आरोपी गिरफ्तार हुए थे और पीड़िता को न्याय मिला. उसको सरकारी नौकरी दी गई. इस मामले में भी जल्द से जल्द आरोपी गिरफ्तार हो इसके लिए सरकार काम कर रही है. खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं व अधिकारियों के संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि जब तक फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट नहीं आती कुछ कहा नहीं जा सकता है. अभी मामले की जांच चल रही है. यह साफ नहीं है कि यह मामला दुष्कर्म का है या हादसा है.

टीकाराम जूली ने कहा कि विपक्ष इस मुद्दे को राजनीतिक रूप दे रही हैं. अगर उनको कुछ करना है तो परिवार की मदद करें जिससे सरकार इस मामले की निष्पक्ष जांच कर सके. मंत्री ने कहा कि परिवार को अलग-अलग योजनाओं में मदद उपलब्ध कराई जा रही है. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत एक लाख की सहायता राशि भी दी गई है. इसके अलावा एक अन्य सरकारी मदद में पांच लाख रुपए दिए जाने हैं. इसमें ढाई लाख रुपए परिवार को दिए भी जा चुके हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वह निजी तौर पर भी परिवार की मदद कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.