बहरोड़ (अलवर). आगामी पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को बहरोड़ उपखंड कार्यालय में सरपंच और पंच के लिए आरक्षण लॉटरी निकाली गई. इस दौरान उपखंड अधिकारी संतोष कुमार मीणा, तहसीलदार सहित निर्वाचन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. लॉटरी निकालने के दौरान सैकड़ों लोग और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
इस दौरान पहले सरपंचों की और उसके बाद पंचों की लॉटरी निष्पक्ष सभी के सामने निकाली गई. पहले एससी, एसटी और उसके बाद जनरल केटेगरी की लॉटरी निकाली गई. इसमें 5 सीट एससी, 1 सीट एसटी, सामान्य महिला 11 और सामान्य पुरुष 8 तो वहीं 3 ओबीसी महिला और 8 ओबीसी पुरुष शामिल हैं. सभी सीटों पर सरपंच पद के प्रत्याशी मैदान में हैं.
पढ़ेंः पेयजल किल्लत से परेशान महिलाओं ने संभाला मोर्चा, उपखण्ड अधिकारी को दिया ज्ञापन
मीडिया से रूबरू होते हुए उपखंड अधिकारी संतोष कुमार मीणा ने बताया, कि मंगलवार को सरपंचों और पंचों की लॉटरी निकाली गई है. जिसमें पूरी निष्पक्षता के साथ सबके सामने लॉटरी निकाली गई. उन्होंने कहा, कि आने वाले पंचायत चुनाव में निष्पक्ष और भय मुक्त चुनाव कराएंगे. आमजन से अपील है, कि किसी भी तरह की कोई भी दिक्कत हो तो हमें बताएं, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो सके.