अलवर. कोरोना काल के बीच प्रदेश में प्रशासनिक अमले में बड़ा फेरबदल किया गया है. राज्य सरकार ने देर रात को एक आदेश जारी कर 103 आईएएस अधिकारियों को तबादला किया है. इसमें अलवर जिला कलेक्टर, अलवर जिला परिषद और अलवर यूआईटी भी शामिल है. अलवर जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह को जोधपुर कलेक्टर बनया गया है. इसके अलावा ब्यावर से जसमीत सिंह को मुख्य कार्यकारी अधिकारी अलवर जिला परिषद में तैनात किया गया है.
अलवर में अभी तक कलेक्टर पद पर किसी की तैनाती नहीं हुई है. ऐसे में कलेक्टर का पद खाली है. वहीं अलवर कलेक्टर का चयन खासतौर पर होता है, क्योंकि यह जिला सीमावर्ती जिला है. आए दिन यहां बड़े-बड़े मामले हुए हैं. अवैध खनन, मॉब लिंचिंग इसके अलावा कई बड़े मामले भी यहां हुए हैं. इसलिए प्रशासन की तरफ से अभी तक अलवर में कलेक्टर की तैनाती नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें- प्रियंका गांधी के आवास को लेकर सियासत तेज, कांग्रेस के दिग्गजों ने कहा- ये BJP की ओछी मानसिकता
इंद्रजीत सिंह अलवर में लंबे समय से तैनात थे. कोरोना काल से लेकर कई बड़े मामले उनको सामना करना पड़ा. इंद्रजीत सिंह ने सभी परिस्थितियों में जिले को बेहतर स्थिति में पहुंचाया है. उनके द्वारा शुरू किए गए शक्ति अभियान को केंद्र सरकार ने अडॉप्ट किया है. वहीं कई अन्य ग्राम स्तर पर चलाई गई योजनाओं का लोगों को खासा फायदा मिला है. ऐसे में अब देखना होगा कि प्रशासन की तरफ से अलवर कलेक्टर किस को बनाया जाता है.