ETV Bharat / city

अलवरः कलेक्टर और अधीक्षक ने किया निरीक्षण, धारा 144 की पालना नहीं करने पर सख्त कार्रवाई - अलवर में धारा 144

अलवर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने जनता कर्फ्यू के दूसरे दिन शहर का हाल जाना. इस दौरान उन्होंने कहा कि नियमों की पालन नहीं करने पर धारा 144 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

अलवर जनता कर्फ्यू, Alwar Janta Curfew
अलवर जनता कर्फ्यू
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 5:03 PM IST

अलवर. जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को निरीक्षण कर जनता कर्फ्यू के दूसरे दिन शहर की व्यवस्थाएं देखी. लोगों को आवश्यक वस्तुओं के अलावा अन्य प्रतिष्ठानों को नहीं खोलने की अपील की. समूह के रूप में 5 से अधिक आदमी नहीं दिखाई दे नही तो धारा 144 के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

जिला कलेक्टर और जिला अधीक्षक ने शहर का किया निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख और जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने सबसे पहले अलवर के पुलिस नियंत्रण कक्ष पर बैठक की और जनता कर्फ्यू के दूसरे दिन की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया. उसके बाद अलवर जिला पुलिस की ओर से लगाए गए अभय कमांड के तहत शहर भर में लगाए गए कैमरे देखें और वहां से पूरे शहर की गतिविधियों को देखा. जहां ज्यादातर स्थानों पर बाजार बंद नजर आए. इसके बाद दोनों अधिकारियों का काफिला शहर में घूमा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

पढ़ेंः अलवरः सोमवार को बंद रहेगी ओपीडी, पूरे अस्पताल को किया जाएगा सेनेटाइज्ड

उन्होंने निरीक्षण के दौरान नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए कि जहां गंदगी के ढेर लगे हुए हैं वहां साफ सफाई कराई जाए. जिला पुलिस अधीक्षक परिस अनिल देशमुख ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार की एडवाइजरी के अनुसार जनता कर्फ्यू के दूसरे दिन सख्त कदम उठाए गए हैं. आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर संपूर्ण शहर बंद कराया गया है.

पढ़ेंः कोरोना वायरस से बचावः अलवर केंद्रीय कारागार में बंदी बना रहे मास्क

उन्होंने जनता कर्फ्यू के पहले दिन की सफलता पर शहर वासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इसी तरीके से 31 मार्च तक सहयोग प्रदान करें. उन्होंने बताया कि कमजोर वर्ग के लिए शहर में ठेली, पटरी वाले हो, रेहड़ी वाले हो या फिर मजदूर उनको समाजसेवियों भामाशाह और सामाजिक संगठनों के सहयोग से खाने की व्यवस्था भी की गई है. उन्होंने कहा कि जनता कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जाएगा.

अलवर. जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को निरीक्षण कर जनता कर्फ्यू के दूसरे दिन शहर की व्यवस्थाएं देखी. लोगों को आवश्यक वस्तुओं के अलावा अन्य प्रतिष्ठानों को नहीं खोलने की अपील की. समूह के रूप में 5 से अधिक आदमी नहीं दिखाई दे नही तो धारा 144 के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

जिला कलेक्टर और जिला अधीक्षक ने शहर का किया निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख और जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने सबसे पहले अलवर के पुलिस नियंत्रण कक्ष पर बैठक की और जनता कर्फ्यू के दूसरे दिन की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया. उसके बाद अलवर जिला पुलिस की ओर से लगाए गए अभय कमांड के तहत शहर भर में लगाए गए कैमरे देखें और वहां से पूरे शहर की गतिविधियों को देखा. जहां ज्यादातर स्थानों पर बाजार बंद नजर आए. इसके बाद दोनों अधिकारियों का काफिला शहर में घूमा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

पढ़ेंः अलवरः सोमवार को बंद रहेगी ओपीडी, पूरे अस्पताल को किया जाएगा सेनेटाइज्ड

उन्होंने निरीक्षण के दौरान नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए कि जहां गंदगी के ढेर लगे हुए हैं वहां साफ सफाई कराई जाए. जिला पुलिस अधीक्षक परिस अनिल देशमुख ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार की एडवाइजरी के अनुसार जनता कर्फ्यू के दूसरे दिन सख्त कदम उठाए गए हैं. आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर संपूर्ण शहर बंद कराया गया है.

पढ़ेंः कोरोना वायरस से बचावः अलवर केंद्रीय कारागार में बंदी बना रहे मास्क

उन्होंने जनता कर्फ्यू के पहले दिन की सफलता पर शहर वासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इसी तरीके से 31 मार्च तक सहयोग प्रदान करें. उन्होंने बताया कि कमजोर वर्ग के लिए शहर में ठेली, पटरी वाले हो, रेहड़ी वाले हो या फिर मजदूर उनको समाजसेवियों भामाशाह और सामाजिक संगठनों के सहयोग से खाने की व्यवस्था भी की गई है. उन्होंने कहा कि जनता कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.