ETV Bharat / city

Special: कब बुझेगी अलवर के बांधों की प्यास ?...पानी की आस में सूखे कई बांध - अलवर स्पेशल खबर

देश में एक तरफ कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है और बाढ़ जैसे हालात हैं तो वहीं अलवर के लोग अब भी बारिश का इंतजार कर रहे हैं. पानी की किल्लत ऐसी है कि यहां के अधिकतर बांध सूखे हुए हैं. इस बार मौसम विभाग ने अलवर और आसपास क्षेत्र में सामान्य बारिश होने संभावना जताई है. देखिये ये रिपोर्ट...

अलवर में पानी की समस्या, water problem in alwar
कुछ बांधों में ही है पीने लायक पानी
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 4:14 PM IST

अलवर. पूरा जिला इस वक्त बारिश के इंतजार में है, क्योंकि अच्छी बारिश नहीं होने की वजह से जिले के अधिकतर बांध सूख चुके हैं. जिस वजह से सतही पानी के इंतजाम भी पर्याप्त नहीं है. वहीं, पूरा जिला डार्क जोन में है. कुछ सालों से लगातार अलवर में सामान्य से कम बारिश हो रही है, इसलिए ज्यादातर बांध सूख गए हैं. इस बार मौसम विभाग ने अलवर में सामान्य बारिश की संभावना जताई है, लेकिन अभी तक बारिश शुरू नहीं हुई है.

अलवर के 125 बांध सूख चुके

जबकि देश के कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है, जिससे बाढ़ जैसे हालत हो गए हैं. जानकारी के अनुसार अलवर जिले में छोटे बड़े मिलाकर कुल 129 बांध हैं. इनमें से 300 हेक्टेयर से अधिक क्षमता वाले बांध सिंचाई विभाग के पास है. जबकि 300 हेक्टेयर से कम क्षमता वाले अन्य बांध जिला परिषद के पास हैं. सभी बांधों में से केवल चार बांध में पानी है, इसमें भी केवल नाममात्र का ही पानी बचा है. एक बांध में अभी हाल ही में थोड़ी सी बारिश के दौरान पानी आया है.

कितनी क्षमता है जिलें के बांधों में...

इस समय सिलीसेढ़ बांध में 17 फीट पानी है और भराव क्षमता 28.9 फीट है. मंगलसर बांध में 10 फीट पानी है और इस बांध की भराव क्षमता 40 फीट है. राजगढ़ के मानसरोवर बांध में 1 फीट पानी है और इस की भराव क्षमता 21.6 फीट है. इसके अलावा बघेली खुर्द बांध में 4 फीट पानी है और इस की भराव क्षमता 11.3 फीट है.

अलवर में पानी की समस्या, water problem in alwar
साल भर रहती है पानी की समस्या

पढ़ेंः राजस्थान में हमारी सरकार स्टेबल, सचिन पायलट को कांग्रेस पार्टी ने बड़ा मौका दिया- पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह

इसके अलावा सभी बांध पूरी तरीके से सूखे हुए हैं. मानसरोवर बांध में हाल ही में हुई बारिश के दौरान थोड़ा सा पानी आया है. वहीं, अगर यही हालात रहे तो आने वाले दिनों में सभी बांध पूरी तरीके से सूख जाएंगे. ऐसे में अलवर के लोगों को अच्छी बारिश का इंतजार है.

नदियां पूरी तरीके से सुख चुकी हैं...

अलवर जिले में तीन बरसाती नदियां हैं, इसमें साबी नदी, रूपारेल नदी और लड़वानाला नदी है. अलवर जिले में अभी तक 96.99 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि सलाना औसत बारिश 555 मिलीमीटर होती है. ऐसे में साफ है कि अभी तक अलवर में बारिश नहीं हुई है.

अलवर में पानी की समस्या, water problem in alwar
अलवर जिले में सतही पानी के इंतजाम नहीं है

डार्क जोन में आता है पूरा जिला...

अलवर जिले में सतही पानी के इंतजाम नहीं है. पूरा जिला डार्क जोन में आता है. जिस वजह से यहां साल भर पानी की समस्या रहती है. नीमराणा, बहरोड़, भिवाड़ी, खुशखेड़ा, तिजारा कई क्षेत्रों में लोगों को पीने के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिलता है. जबकि क्षेत्र में जो पानी है वह पीने योग्य नहीं है.

अलवर. पूरा जिला इस वक्त बारिश के इंतजार में है, क्योंकि अच्छी बारिश नहीं होने की वजह से जिले के अधिकतर बांध सूख चुके हैं. जिस वजह से सतही पानी के इंतजाम भी पर्याप्त नहीं है. वहीं, पूरा जिला डार्क जोन में है. कुछ सालों से लगातार अलवर में सामान्य से कम बारिश हो रही है, इसलिए ज्यादातर बांध सूख गए हैं. इस बार मौसम विभाग ने अलवर में सामान्य बारिश की संभावना जताई है, लेकिन अभी तक बारिश शुरू नहीं हुई है.

अलवर के 125 बांध सूख चुके

जबकि देश के कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है, जिससे बाढ़ जैसे हालत हो गए हैं. जानकारी के अनुसार अलवर जिले में छोटे बड़े मिलाकर कुल 129 बांध हैं. इनमें से 300 हेक्टेयर से अधिक क्षमता वाले बांध सिंचाई विभाग के पास है. जबकि 300 हेक्टेयर से कम क्षमता वाले अन्य बांध जिला परिषद के पास हैं. सभी बांधों में से केवल चार बांध में पानी है, इसमें भी केवल नाममात्र का ही पानी बचा है. एक बांध में अभी हाल ही में थोड़ी सी बारिश के दौरान पानी आया है.

कितनी क्षमता है जिलें के बांधों में...

इस समय सिलीसेढ़ बांध में 17 फीट पानी है और भराव क्षमता 28.9 फीट है. मंगलसर बांध में 10 फीट पानी है और इस बांध की भराव क्षमता 40 फीट है. राजगढ़ के मानसरोवर बांध में 1 फीट पानी है और इस की भराव क्षमता 21.6 फीट है. इसके अलावा बघेली खुर्द बांध में 4 फीट पानी है और इस की भराव क्षमता 11.3 फीट है.

अलवर में पानी की समस्या, water problem in alwar
साल भर रहती है पानी की समस्या

पढ़ेंः राजस्थान में हमारी सरकार स्टेबल, सचिन पायलट को कांग्रेस पार्टी ने बड़ा मौका दिया- पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह

इसके अलावा सभी बांध पूरी तरीके से सूखे हुए हैं. मानसरोवर बांध में हाल ही में हुई बारिश के दौरान थोड़ा सा पानी आया है. वहीं, अगर यही हालात रहे तो आने वाले दिनों में सभी बांध पूरी तरीके से सूख जाएंगे. ऐसे में अलवर के लोगों को अच्छी बारिश का इंतजार है.

नदियां पूरी तरीके से सुख चुकी हैं...

अलवर जिले में तीन बरसाती नदियां हैं, इसमें साबी नदी, रूपारेल नदी और लड़वानाला नदी है. अलवर जिले में अभी तक 96.99 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि सलाना औसत बारिश 555 मिलीमीटर होती है. ऐसे में साफ है कि अभी तक अलवर में बारिश नहीं हुई है.

अलवर में पानी की समस्या, water problem in alwar
अलवर जिले में सतही पानी के इंतजाम नहीं है

डार्क जोन में आता है पूरा जिला...

अलवर जिले में सतही पानी के इंतजाम नहीं है. पूरा जिला डार्क जोन में आता है. जिस वजह से यहां साल भर पानी की समस्या रहती है. नीमराणा, बहरोड़, भिवाड़ी, खुशखेड़ा, तिजारा कई क्षेत्रों में लोगों को पीने के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिलता है. जबकि क्षेत्र में जो पानी है वह पीने योग्य नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.