ETV Bharat / city

विधानसभा में अलवर के मुद्दे उठाना मेरा फर्ज: संजय शर्मा - alwar city mla sanjay sharma

अलवर शहर विधायक संजय शर्मा ने विधानसभा के बजट सत्र में अपने क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क का मुद्दा उठाए. उन्होंने कहा कि अलवर की जनता ने उन्हें जीता कर भेजा है, ऐसे में उनका फर्ज बनता है कि वो उनकी समस्याओं को जिम्मेदार अधिकारियों के सामने उठाएं.

alwar news,  rajasthan news
अलवर शहर विधायक संजय शर्मा
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 10:34 PM IST

अलवर. राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. बजट सत्र में विधायक अपने क्षेत्र की समस्याएं उठा रहे हैं. अलवर शहर विधायक संजय शर्मा ने भी विधानसभा में बिजली, पानी, सड़क का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि अलवर की जनता ने उन्हें जीता कर भेजा है. ऐसे में उनका फर्ज बनता है कि अलवर की समस्याओं को जिम्मेदार अधिकारियों तक पहुंचाया जाए.

पढ़ें: CM गहलोत ने बुलाई कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक, विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा

विधायक संजय शर्मा ने जनहित से जुड़े कई मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाते हुए सरकार का ध्यान आकर्षित किया है. संजय शर्मा ने कहा कि अलवर की जनता का जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्होंने शहर की सीवरेज, सड़क, पानी, बधाल पार्क, बढ़ते अपराध सहित अन्य कई मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाया है. उम्मीद है कि सरकार इन सब मुद्दों पर ध्यान देगी. गौरतलब है कि विधानसभा सत्र के दौरान विधायक अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को सदन में रख रहे हैं.

अलवर शहर विधायक संजय शर्मा

अलवर शहर सहित जिले के कई मुद्दों की गूंज विधानसभा में सुनाई दी थी. शहर विधायक ने भी अलवर से जुड़ी कई समस्याओं को सदन में रखा और कार्रवाई की मांग सरकार से की. उन्होंने कहा है कि अलवर के हालात खराब हैं. सरकार का इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. आए दिन ट्रेन की बड़ी घटनाएं हो रही है. जगह-जगह सड़क टूटी हुई हैं. पार्को के हालात खराब हैं. सरकार केवल अपनी जेब भरने में लगी हुई है तो वहीं सरकार के मंत्रियों का भी आम जनता की तरफ कोई ध्यान नहीं है.

अलवर. राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. बजट सत्र में विधायक अपने क्षेत्र की समस्याएं उठा रहे हैं. अलवर शहर विधायक संजय शर्मा ने भी विधानसभा में बिजली, पानी, सड़क का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि अलवर की जनता ने उन्हें जीता कर भेजा है. ऐसे में उनका फर्ज बनता है कि अलवर की समस्याओं को जिम्मेदार अधिकारियों तक पहुंचाया जाए.

पढ़ें: CM गहलोत ने बुलाई कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक, विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा

विधायक संजय शर्मा ने जनहित से जुड़े कई मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाते हुए सरकार का ध्यान आकर्षित किया है. संजय शर्मा ने कहा कि अलवर की जनता का जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्होंने शहर की सीवरेज, सड़क, पानी, बधाल पार्क, बढ़ते अपराध सहित अन्य कई मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाया है. उम्मीद है कि सरकार इन सब मुद्दों पर ध्यान देगी. गौरतलब है कि विधानसभा सत्र के दौरान विधायक अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को सदन में रख रहे हैं.

अलवर शहर विधायक संजय शर्मा

अलवर शहर सहित जिले के कई मुद्दों की गूंज विधानसभा में सुनाई दी थी. शहर विधायक ने भी अलवर से जुड़ी कई समस्याओं को सदन में रखा और कार्रवाई की मांग सरकार से की. उन्होंने कहा है कि अलवर के हालात खराब हैं. सरकार का इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. आए दिन ट्रेन की बड़ी घटनाएं हो रही है. जगह-जगह सड़क टूटी हुई हैं. पार्को के हालात खराब हैं. सरकार केवल अपनी जेब भरने में लगी हुई है तो वहीं सरकार के मंत्रियों का भी आम जनता की तरफ कोई ध्यान नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.