अलवर. लंबे समय के बाद अब अलवर में बर्ड फ्लू की दस्तक हो चुकी है. अलवर के बहरोड़ क्षेत्र के मोहम्मदपुर में 31 कौए मृत मिले. इनमें से पांच कौए के सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल लैब में भेजे गए हैं. इसके साथ ही अलवर के इटाराणा, नयाबास क्षेत्र के पास सहित अन्य जगहों पर भी मृत कबूतर और कौए मिलने की जानकारी मिल रही है.
पशु चिकित्सा विभाग का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. सभी को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है. मृत कौए को पीपीई किट प्रोटोकॉल के साथ थर्माकोल के डब्बे में रखा गया. उसके बाद उनका नियम अनुसार जलाया गया. जांच पड़ताल के लिए सैंपल भी लेकर पूरे एहतियात के साथ लैब में भेजे गए.
पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि 26 कौए को जला दिया गया है, जबकि 5 कौए के सैंपल जांच के लिए भेजे गए. पशु चिकित्सकों को पीपीके मास्क गिलास और अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराए गए हैं. सभी को नियमानुसार ट्रेनिंग दी गई है. साथ ही वन विभाग, जिला प्रशासन, पशु चिकित्सा विभाग की तरफ से पूरी सावधानी बरती जा रही है.
जिले में कंट्रोल रूम शुरू कर दिया गया है. साथ ही जिन जगहों पर पक्षियों के मरने की जानकारी मिल रही है. उन लोगों को सनराइज कराया जा रहा है. अभी तक अलवर जिला बर्ड फ्लू से बचा हुआ था. जिला कलेक्टर ने मंगलवार को संबंधित विभागों की बैठक ली. जिसमें स्वास्थ्य विभाग पशु चिकित्सा विभाग वन विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे.
पढ़ें- जोधपुर: लोकल गोताखोर की मदद से 122 घंटे बाद मिला कैप्टन अंकित गुप्ता का शव
इस दौरान सभी को बर्ड फ्लू को देखते हुए मॉनिटरिंग बढ़ाने जंगल क्षेत्र में पानी की जगहों पर नजर रखने सहित अन्य कई जरूरी निर्देश दिए गए. पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि विभाग की तरफ से सभी इंतजाम कर लिए गए हैं. अभी हालात कंट्रोल में है, लेकिन लोगों को भी थोड़ी सावधानी बरतने की आवश्यकता है.