अलवर. कोरोना वायरस ने पूरे विश्व को हिला कर रख दिया है. महाशक्ति कहे जाने वाले अमेरिका, स्पेन, चीन, रूस जैसे देश कोरोना वायरस से थर्रा चुके हैं. ऐसे में अलवर के भपंग वादन युसूफ खान ने कोरोना वायरस पर गाने बनाए हैं. उन्होंने कहा कि इन गानों के माध्यम से वो लोगों को जागरूक करेंगे. तो वहीं लॉकडाउन और अन्य मुद्दों पर भी वो गाने बना रहे हैं.
इस समय चारों तरफ कोरोना वायरस का प्रभाव नजर आ रहा है. लोग कोरोना वायरस से डरे हुए हैं. इन सबके बीच अलवर के भपंग वादक युसूफ खान और उनके ग्रुप ने कोरोना वायरस पर गाने बनाए हैं. इन गानों के माध्यम से युसूफ कोरोना वायरस में लोगों को बरती जाने वाली सावधानी के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
गाना से लोगों को कर रहे जागरूक
बता दें कि गाने के माध्यम से किस तरह से लोगों को समय-समय पर हाथ धोना है, एक दूसरे से दूरी बनाए रखनी है, मुंह पर मास्क का प्रयोग करना है, किसी भी चीज को टच नहीं करना है की जानकारी दी जा रही है. इसके अलावा एक अन्य गाना कोरोना वायरस महामारी पर बनाया गया है.
पहले भी कई मुद्दों पर बना चुके हैं गाना
यूसुफ ने कहा कि वो लगातार लोगों को जागरूक करने के लिए गाने बनाते हैं. पहले भी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह, पानी बचाओ, बिजली बचाओ सहित अन्य मुद्दों पर भी वो गाने बना चुके हैं. उन्होंने कहा कि वो जल्द ही लॉकडाउन और लॉकडाउन के दौरान लोगों की ओर से बरती जाने वाली लापरवाही को देखते हुए इस पर भी गाना बना रहे हैं. इसके अलावा पुलिस, डॉक्टर, पत्रकारों की ओर से की जाने वाली ड्यूटी और अन्य मुद्दों को भी इसमें शामिल किया जाएगा.
युसूफ ग्रुप करीब 50 देशों में कर चुके हैं भपंग वादन
युसूफ और उनका ग्रुप विश्व के 50 से अधिक देशों में भपंग वादन कर चुके हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने अयोध्या में भपंग वादन से रामायण की चौपाई सुनाई थी. इसके अलावा राष्ट्रपति भवन सहित देश के विभिन्न शहरों और कार्यक्रमों में भी वो भपंग वादन कर चुके हैं. उनकी भपंग सुनने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. बता दें कि भपंग वादन मेवात यंत्र है.