ETV Bharat / city

अलवर : RTO दफ्तर के बाहर चल रहा था फर्जी दस्तावेज बनाने का गोरखधंधा...पुलिस ने 5 को धरा - Alwar fake document case

जिला परिवहन कार्यालय के बाहर दुकानें खोलकर ई-मित्र और फोटो स्टूडियो की आड़ में फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस, फर्जी अंक तालिका और फर्जी आरसी जारी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.

अलवर आरटीओ कार्यालय फर्जी दस्तावेज कार्रवाई,  अलवर पुलिस ई-मित्र कार्रवाई,  Alwar Police E-Mitra Action,  Alwar RTO office fake document action,  Alwar fake document case,  Alwar district's latest news
फर्जी अंकतालिका बनाने का काम करते थे आरोपी
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 10:51 PM IST

अलवर. जिले के सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरटीओ कार्यालय के बाहर दबिश देकर फर्जी आरसी, ड्राइविंग लाइसेंस, अंकतालिका सहित अन्य दस्तावेज बनाने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी मौके से फरार हो गया. इस कार्रवाई में पुलिस ने लैपटॉप, प्रिंटर, स्कैनर, खाली चिप कार्ड, पीवीसी कार्ड प्रिंटर सहित बड़ी संख्या में फर्जी आरसी अंक तालिका सहित अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है जिसमें और भी खुलासे होने की संभावना है.

अलवर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

कई दिन से मिल रही थी शिकायत

प्रशिक्षु आईपीएस ज्येष्ठा मैत्रीय ने मंगलवार प्रेस वार्ता कर कार्रवाई का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि मुखबीर के जरिए कुछ दिनो से सूचना मिल रही थी कि जिला परिवहन कार्यालय के बाहर फरीदी ईमित्र, सतीश फोटो स्टूडियो, मुबारिक फोटो स्टूडियो सहित अन्य दुकानों पर फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस, फर्जी अंकतालिका और फर्जी आरसी बनाई जा रही हैं. इसके बदले में मनमानी राशि वसूल की जा रही है. पुलिस के अनुसार करीब 10 दिनों से इस पूरे मामले की तह तक पहुंचने की की कोशिश की जा रही थी और सोमवार शाम बोगस ग्राहक बनकर इन आरोपियों की दुकानों से लाइसेंस और अंक तालिका बनवाई गई.

पढ़ें- बांधों के आस-पास के क्षेत्र से हटाया जाएगा अतिक्रमण, प्रशासन ने तैयार किया प्लान

पुलिस ने बोगस ग्राहक भेजकर बनवाया फर्जी दस्तावेज

आरोपियों ने पुलिस से फर्जी लाइसेंस और आरसी बनाने के रुपए लिए. इस फर्जीवाड़े की पुष्टि होने के बाद ही आईपीएस ने पुलिस थाने और क्यूआरटी की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया. एक साथ 6 टीम बनाकर अलग-अलग दलालों की दुकानों पर छापा मारा और इस मामले में आरोपी अकबर पुत्र नसरू जाति मेव उम्र 30 साल निवासी अलबक्श का बास थाना लक्ष्मणगढ़ , फरीद खान पुत्र इस्माइल खान जाति में उम्र 23 साल निवासी चंदौली थाना सदर, सोनू पुत्र बाबू सिंह जाति राजपूत उम्र 34 साल निवासी खेड़ा मंगल थाना रैणी, रमाकांत पुत्र छाजू राम जाति ब्राह्मण उम्र 28 साल निवासी रूप का बास थाना थानागाजी, मुकारम उर्फ मुबारिक पुत्र भोंडा जाति मेव उम्र 29 साल निवासी खेयरा पीपली थाना नौगांव को गिरफ्तार किया गया.

अलवर आरटीओ कार्यालय फर्जी दस्तावेज कार्रवाई,  अलवर पुलिस ई-मित्र कार्रवाई,  Alwar Police E-Mitra Action,  Alwar RTO office fake document action,  Alwar fake document case,  Alwar district's latest news
पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एक आरोपी हुआ मौके से फरार

सभी आरोपी अलवर जिले के ही रहने वाले हैं. आरोपी सत्तार पुत्र हनीफ खान जाति मेव निवासी रघुनाथगढ़ थाना नौगांवा मौके से फरार हो गया. इन सभी आरोपियों पर धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी आईपीसी में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने लैपटॉप, प्रिंटर, सीपीयू,मॉनिटर और पीवीसी कार्ड प्रिंटर, फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी,फर्जी अंकतालिका, खाली चिप कार्ड, लघु हस्ताक्षर सुधा 500 रुपये के नोट आदि बरामद किए हैं. आईपीएस ने बताया कि यहां आरोपियों की ओर से कई जिलों सहित राज्यों के फर्जी दस्तावेज बनाए जा रहे थे. इन फर्जी दस्तावेजों से चोरी के वाहन भी चल रहे हैं। पुलिस की परिवहन कार्यालय के बाहर अचानक हुई इस कार्रवाई से एजेंटों में हड़कंप मचा हुआ है.

अलवर. जिले के सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरटीओ कार्यालय के बाहर दबिश देकर फर्जी आरसी, ड्राइविंग लाइसेंस, अंकतालिका सहित अन्य दस्तावेज बनाने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी मौके से फरार हो गया. इस कार्रवाई में पुलिस ने लैपटॉप, प्रिंटर, स्कैनर, खाली चिप कार्ड, पीवीसी कार्ड प्रिंटर सहित बड़ी संख्या में फर्जी आरसी अंक तालिका सहित अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है जिसमें और भी खुलासे होने की संभावना है.

अलवर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

कई दिन से मिल रही थी शिकायत

प्रशिक्षु आईपीएस ज्येष्ठा मैत्रीय ने मंगलवार प्रेस वार्ता कर कार्रवाई का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि मुखबीर के जरिए कुछ दिनो से सूचना मिल रही थी कि जिला परिवहन कार्यालय के बाहर फरीदी ईमित्र, सतीश फोटो स्टूडियो, मुबारिक फोटो स्टूडियो सहित अन्य दुकानों पर फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस, फर्जी अंकतालिका और फर्जी आरसी बनाई जा रही हैं. इसके बदले में मनमानी राशि वसूल की जा रही है. पुलिस के अनुसार करीब 10 दिनों से इस पूरे मामले की तह तक पहुंचने की की कोशिश की जा रही थी और सोमवार शाम बोगस ग्राहक बनकर इन आरोपियों की दुकानों से लाइसेंस और अंक तालिका बनवाई गई.

पढ़ें- बांधों के आस-पास के क्षेत्र से हटाया जाएगा अतिक्रमण, प्रशासन ने तैयार किया प्लान

पुलिस ने बोगस ग्राहक भेजकर बनवाया फर्जी दस्तावेज

आरोपियों ने पुलिस से फर्जी लाइसेंस और आरसी बनाने के रुपए लिए. इस फर्जीवाड़े की पुष्टि होने के बाद ही आईपीएस ने पुलिस थाने और क्यूआरटी की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया. एक साथ 6 टीम बनाकर अलग-अलग दलालों की दुकानों पर छापा मारा और इस मामले में आरोपी अकबर पुत्र नसरू जाति मेव उम्र 30 साल निवासी अलबक्श का बास थाना लक्ष्मणगढ़ , फरीद खान पुत्र इस्माइल खान जाति में उम्र 23 साल निवासी चंदौली थाना सदर, सोनू पुत्र बाबू सिंह जाति राजपूत उम्र 34 साल निवासी खेड़ा मंगल थाना रैणी, रमाकांत पुत्र छाजू राम जाति ब्राह्मण उम्र 28 साल निवासी रूप का बास थाना थानागाजी, मुकारम उर्फ मुबारिक पुत्र भोंडा जाति मेव उम्र 29 साल निवासी खेयरा पीपली थाना नौगांव को गिरफ्तार किया गया.

अलवर आरटीओ कार्यालय फर्जी दस्तावेज कार्रवाई,  अलवर पुलिस ई-मित्र कार्रवाई,  Alwar Police E-Mitra Action,  Alwar RTO office fake document action,  Alwar fake document case,  Alwar district's latest news
पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एक आरोपी हुआ मौके से फरार

सभी आरोपी अलवर जिले के ही रहने वाले हैं. आरोपी सत्तार पुत्र हनीफ खान जाति मेव निवासी रघुनाथगढ़ थाना नौगांवा मौके से फरार हो गया. इन सभी आरोपियों पर धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी आईपीसी में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने लैपटॉप, प्रिंटर, सीपीयू,मॉनिटर और पीवीसी कार्ड प्रिंटर, फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी,फर्जी अंकतालिका, खाली चिप कार्ड, लघु हस्ताक्षर सुधा 500 रुपये के नोट आदि बरामद किए हैं. आईपीएस ने बताया कि यहां आरोपियों की ओर से कई जिलों सहित राज्यों के फर्जी दस्तावेज बनाए जा रहे थे. इन फर्जी दस्तावेजों से चोरी के वाहन भी चल रहे हैं। पुलिस की परिवहन कार्यालय के बाहर अचानक हुई इस कार्रवाई से एजेंटों में हड़कंप मचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.