ETV Bharat / city

अलवर में स्वास्थ्य कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध - दुकान पर हमला

अलवर में शुक्रवार को आईएमए और सरकारी सेवारत चिकित्सक संघ की ओर से ब्लैक डे मनाया गया. यह ब्लैक डे चिकित्सकों ने अजमेर में डॉक्टरों से हुए अभद्र व्यवहार की घटना के खिलाफ मनाया है.

डाक्टर्स विरोध, doctors protest
डाक्टर्स ने किया विरोध
author img

By

Published : May 8, 2020, 7:46 PM IST

अलवर. अजमेर में डॉक्टरों से हुए अभद्र व्यवहार की घटना के खिलाफ आईएमए और सरकारी सेवारत चिकित्सक संघ की ओर से शुक्रवार को ब्लैक डे मनाया गया. इस दौरान आईएमए से जुड़े प्राइवेट और सरकारी सेवारत चिकित्सकों की ओर से काली पट्टी बांधकर कार्य किया गया.

अलवर में डाक्टर्स ने मनाया ब्लैक डे

आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए अजमेर में एक लेडी डॉक्टर ने कोरोना संदिग्ध को हॉस्पिटल में क्वॉरेंटाइन करने की बात कही थी. लेकिन वहां के प्रशासन ने उसे होम क्वॉरेंटाइन के लिए भेज दिया. इसके बाद कुछ ही दिनों में उनसे कई लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए.

उसके बाद प्रशासन की ओर से उन्हें भर्ती करने के लिए हॉस्पिटल लाया गया. इसी बात को लेकर प्रशासन और डॉक्टरों में कहासुनी हो गई और डॉक्टर के साथ अभद्र व्यवहार किया गया. इस बात को लेकर प्रदेश के सभी डॉक्टरों में आक्रोश व्याप्त है. जिसके चलते आईएमए और सरकारी सेवारत चिकित्सक संघ की ओर से विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर कार्य किया जा रहा है. एसोसिएशन की मांग है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए.

पढ़ें: अब कोटा मेडिकल कॉलेज करेगा कोरोना मरीजों पर रिसर्च, 4 टॉपिक तय

दिनदहाड़े दुकान मालिक पर हुआ हमला, 2 लोग घायल

अलवर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत केडलगंज में शुक्रवार सुबह पड़ोस के कुछ लोगों ने एक मोबाइल शॉप पर हमला कर दिया. जिसमें 2 लोग घायल हो गए. दुकानदार युवक ने आरोप लगाया है कि हमलावर 20 हजार नगद और 5 फोन लूटकर ले गए. इसके अलावा दुकान में तोड़फोड़ कर दी.

दुकानदार रूपक सेठी ने बताया कि उनकी केडलगंज में राजश्री मोबाइल शॉप पर घर के पड़ोस के बबली सोमवंशी उसके पुत्र कुणाल और शैलेश ने हमला कर दिया. जिसमें रूपक शेट्टी और उसका भाई कुशक सेठी को चोट आई है. इस संबंध में कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई है.

पढ़ें: मिर्धा अपहरण कांड के अभियुक्त हरनेक सिंह को पैरोल पर रिहा करने के आदेश

हमलावर पीड़ित के ही मोहल्ले शिवपुरा के ही रहने वाले हैं. उसने बताया कि 2 दिन पहले घर के पीछे मंदिर में बाबा जी को खाना देने गए थे. उस समय भी शराब के नशे में अमित, कुणाल, शैलेंद्र ने उससे झगड़ा किया था. इसकी शिकायत भी उन्होंने कोतवाली में दी थी.

इधर अलवर जिला व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष राज कुमार गोयल ने बताया कि दिनदहाड़े यह बड़ी घटना थी और घात लगाकर यह हमला किया गया. हालांकि उन्होंने तुरंत गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने कहा कि आसपास के दुकानदार बीच-बचाव नहीं करते तो आज बड़ा हादसा हो जाता. उन्होंने इस मामले में पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है.

अलवर. अजमेर में डॉक्टरों से हुए अभद्र व्यवहार की घटना के खिलाफ आईएमए और सरकारी सेवारत चिकित्सक संघ की ओर से शुक्रवार को ब्लैक डे मनाया गया. इस दौरान आईएमए से जुड़े प्राइवेट और सरकारी सेवारत चिकित्सकों की ओर से काली पट्टी बांधकर कार्य किया गया.

अलवर में डाक्टर्स ने मनाया ब्लैक डे

आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए अजमेर में एक लेडी डॉक्टर ने कोरोना संदिग्ध को हॉस्पिटल में क्वॉरेंटाइन करने की बात कही थी. लेकिन वहां के प्रशासन ने उसे होम क्वॉरेंटाइन के लिए भेज दिया. इसके बाद कुछ ही दिनों में उनसे कई लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए.

उसके बाद प्रशासन की ओर से उन्हें भर्ती करने के लिए हॉस्पिटल लाया गया. इसी बात को लेकर प्रशासन और डॉक्टरों में कहासुनी हो गई और डॉक्टर के साथ अभद्र व्यवहार किया गया. इस बात को लेकर प्रदेश के सभी डॉक्टरों में आक्रोश व्याप्त है. जिसके चलते आईएमए और सरकारी सेवारत चिकित्सक संघ की ओर से विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर कार्य किया जा रहा है. एसोसिएशन की मांग है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए.

पढ़ें: अब कोटा मेडिकल कॉलेज करेगा कोरोना मरीजों पर रिसर्च, 4 टॉपिक तय

दिनदहाड़े दुकान मालिक पर हुआ हमला, 2 लोग घायल

अलवर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत केडलगंज में शुक्रवार सुबह पड़ोस के कुछ लोगों ने एक मोबाइल शॉप पर हमला कर दिया. जिसमें 2 लोग घायल हो गए. दुकानदार युवक ने आरोप लगाया है कि हमलावर 20 हजार नगद और 5 फोन लूटकर ले गए. इसके अलावा दुकान में तोड़फोड़ कर दी.

दुकानदार रूपक सेठी ने बताया कि उनकी केडलगंज में राजश्री मोबाइल शॉप पर घर के पड़ोस के बबली सोमवंशी उसके पुत्र कुणाल और शैलेश ने हमला कर दिया. जिसमें रूपक शेट्टी और उसका भाई कुशक सेठी को चोट आई है. इस संबंध में कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई है.

पढ़ें: मिर्धा अपहरण कांड के अभियुक्त हरनेक सिंह को पैरोल पर रिहा करने के आदेश

हमलावर पीड़ित के ही मोहल्ले शिवपुरा के ही रहने वाले हैं. उसने बताया कि 2 दिन पहले घर के पीछे मंदिर में बाबा जी को खाना देने गए थे. उस समय भी शराब के नशे में अमित, कुणाल, शैलेंद्र ने उससे झगड़ा किया था. इसकी शिकायत भी उन्होंने कोतवाली में दी थी.

इधर अलवर जिला व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष राज कुमार गोयल ने बताया कि दिनदहाड़े यह बड़ी घटना थी और घात लगाकर यह हमला किया गया. हालांकि उन्होंने तुरंत गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने कहा कि आसपास के दुकानदार बीच-बचाव नहीं करते तो आज बड़ा हादसा हो जाता. उन्होंने इस मामले में पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.