अलवर. दिल्ली की घटना को लेकर देशभर में वकील और पुलिसकर्मी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी दौरान बुधवार को अलवर न्यायालय में वकील विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इसी बीच अलवर के न्यायालय संख्या 4 में फरीदाबाद के सदर थाने में तैनात प्रवीण कुमार नाम का सिपाही एक महिला पुलिसकर्मी के साथ गवाही देने के लिए आया था. इसी दौरान वकीलों ने प्रवीण को न्यायालय से बाहर निकाला और उसके साथ मारपीट की. उसके बाद से न्यायालय में तनाव का माहौल बना हुआ है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में वकीलों का हंगामा जारी, आत्मदाह का प्रयास
सूचना मिलते ही अलवर पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस कर्मी बीच-बचाव करने पहुंचे या देखकर वकील फरार हो गए. उसके बाद से लगातार वकील और पुलिसकर्मियों के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है. पुलिस ने पीड़ित पुलिसकर्मी और महिला पुलिसकर्मी से मामले की शिकायत ली है. वहीं पीड़ित पुलिसकर्मी के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए अलवर न्यायालय में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. वहीं दोनों के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है.
यह भी पढे़ं- आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर प्रत्याशियों ने तोड़े नियम, निर्वाचन अधिकारी ने की कार्रवाई
पुलिस के आला अधिकारी मामले की जांच पड़ताल में लगे हैं, तो वहीं लगातार वकीलों द्वारा नारेबाजी की जा रही है. इस घटना के विरोध में अलवर न्यायालय में पहली बार पुलिसकर्मियों ने भी पुलिस एकता जिंदाबाद के नारे लगाए. घटना के विरोध में लगातार तनाव का माहौल बना हुआ है. वहीं पुलिस और वकील आमने सामने नजर आ रहे हैं. कई बार दोनों के बीच विवाद होते हुए बचा है. हालांकि पुलिस की तरफ से पूरी सावधानी बरती जा रही है.