अलवर. जिले के प्रतापगंज इलाके में बीते दिनों कच्चे घर में आग लगने का मामला सामने आया था. इस घटना में मकान में रहने वाले परिवार का सारा सामान जल गया. इस घर के लिए यह हादसा इसलिए भी दुखद रहा, क्योंकि इस घर की छह बेटियों की शादी अगले सप्ताह (29 जनवरी) होने वाली है. इन बेटियों के दहेज का पूरा सामान भी इस आग में जलकर खाक हो गया है. सामान ही नहीं घर में रखी नकद राशि भी आग के हवाले हो गई.
समाज का उजला चेहरा आया सामने
अक्सर ये बात कही जाती है, कि लोगों में इंसानियत खत्म हो चुकी है. लेकिन, इस दुखद घटना के बीच समाज का एक उजला चेहरा भी देखने को मिल रहा है. जैसे ही इस घटना की जानकारी प्रशासन और शहर के लोगों को लगी कई हाथ मदद के लिए आगे आए. लोग हरसंभव तरीके से इस परिवार की मदद कर रहे हैं. कई पैसों से तो कई सामान देकर इस परिवार को हिम्मत दे रहे हैं.
पढ़ेंः बेरास्ता 88 परिवार! 60 साल से रोड का इंतजार, कोटपूतली के रांगड़ों की ढाणी के बुरे हाल
प्रशासन की मदद से जनहानि होने से बची
मामले की सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और परिवार के लोगों को बचाया. इसके अलावा कर्मचारियों और विभाग के लोगों की तत्परता के चलते जल्द ही आग पर भी काबू पा लिया गया.
पढ़ेंः कांस्टेबल भर्ती Update: आयु सीमा में 1 साल की छूट, आवेदन तिथि में भी 15 दिन की बढ़ोतरी
मुख्यमंत्री राहत कोष से परिवार को मिली मदद
घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिले. कलेक्टर ने परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से ढाई लाख रुपए का चेक भी दिया. इसके अलावा प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने भी पीड़ित परिवार से मिलकर आर्थिक मदद की.