ETV Bharat / city

आग में जलकर खाक हो गए 6 बेटियों की शादी के सपने, इंसानियत ने जिंदा की उम्मीद

अलवर के प्रतापगंज में एक कच्चे मकान में आग लगने का मामला सामने आने के बाद अब पीड़ित परिवार की मदद के लिए कई लोग सामने आ रहे हैं. मुख्यमंत्री राहत कोष से पीड़ित परिवार से ढाई लाख रुपए जारी हो चुके हैं. इसके अलावा कई सामाजिक संस्थाएं, सरकारी विभाग के कर्मचारी, अधिकारी सहित कई एनजीओ और स्थानीय लोग परिवार की मदद करने के लिए पहुंच रहे हैं.

अलवर प्रतापगंज आगजनी, Alwar latest news
house on fire of 6 sisters marriage
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 6:09 PM IST

अलवर. जिले के प्रतापगंज इलाके में बीते दिनों कच्चे घर में आग लगने का मामला सामने आया था. इस घटना में मकान में रहने वाले परिवार का सारा सामान जल गया. इस घर के लिए यह हादसा इसलिए भी दुखद रहा, क्योंकि इस घर की छह बेटियों की शादी अगले सप्ताह (29 जनवरी) होने वाली है. इन बेटियों के दहेज का पूरा सामान भी इस आग में जलकर खाक हो गया है. सामान ही नहीं घर में रखी नकद राशि भी आग के हवाले हो गई.

आग में जलकर खाक हुआ 6 बेटियों की शादी का सपना, मदद के लिए आगे आए लोग

समाज का उजला चेहरा आया सामने
अक्सर ये बात कही जाती है, कि लोगों में इंसानियत खत्म हो चुकी है. लेकिन, इस दुखद घटना के बीच समाज का एक उजला चेहरा भी देखने को मिल रहा है. जैसे ही इस घटना की जानकारी प्रशासन और शहर के लोगों को लगी कई हाथ मदद के लिए आगे आए. लोग हरसंभव तरीके से इस परिवार की मदद कर रहे हैं. कई पैसों से तो कई सामान देकर इस परिवार को हिम्मत दे रहे हैं.

पढ़ेंः बेरास्ता 88 परिवार! 60 साल से रोड का इंतजार, कोटपूतली के रांगड़ों की ढाणी के बुरे हाल

प्रशासन की मदद से जनहानि होने से बची
मामले की सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और परिवार के लोगों को बचाया. इसके अलावा कर्मचारियों और विभाग के लोगों की तत्परता के चलते जल्द ही आग पर भी काबू पा लिया गया.

पढ़ेंः कांस्टेबल भर्ती Update: आयु सीमा में 1 साल की छूट, आवेदन तिथि में भी 15 दिन की बढ़ोतरी

मुख्यमंत्री राहत कोष से परिवार को मिली मदद
घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिले. कलेक्टर ने परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से ढाई लाख रुपए का चेक भी दिया. इसके अलावा प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने भी पीड़ित परिवार से मिलकर आर्थिक मदद की.

अलवर. जिले के प्रतापगंज इलाके में बीते दिनों कच्चे घर में आग लगने का मामला सामने आया था. इस घटना में मकान में रहने वाले परिवार का सारा सामान जल गया. इस घर के लिए यह हादसा इसलिए भी दुखद रहा, क्योंकि इस घर की छह बेटियों की शादी अगले सप्ताह (29 जनवरी) होने वाली है. इन बेटियों के दहेज का पूरा सामान भी इस आग में जलकर खाक हो गया है. सामान ही नहीं घर में रखी नकद राशि भी आग के हवाले हो गई.

आग में जलकर खाक हुआ 6 बेटियों की शादी का सपना, मदद के लिए आगे आए लोग

समाज का उजला चेहरा आया सामने
अक्सर ये बात कही जाती है, कि लोगों में इंसानियत खत्म हो चुकी है. लेकिन, इस दुखद घटना के बीच समाज का एक उजला चेहरा भी देखने को मिल रहा है. जैसे ही इस घटना की जानकारी प्रशासन और शहर के लोगों को लगी कई हाथ मदद के लिए आगे आए. लोग हरसंभव तरीके से इस परिवार की मदद कर रहे हैं. कई पैसों से तो कई सामान देकर इस परिवार को हिम्मत दे रहे हैं.

पढ़ेंः बेरास्ता 88 परिवार! 60 साल से रोड का इंतजार, कोटपूतली के रांगड़ों की ढाणी के बुरे हाल

प्रशासन की मदद से जनहानि होने से बची
मामले की सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और परिवार के लोगों को बचाया. इसके अलावा कर्मचारियों और विभाग के लोगों की तत्परता के चलते जल्द ही आग पर भी काबू पा लिया गया.

पढ़ेंः कांस्टेबल भर्ती Update: आयु सीमा में 1 साल की छूट, आवेदन तिथि में भी 15 दिन की बढ़ोतरी

मुख्यमंत्री राहत कोष से परिवार को मिली मदद
घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिले. कलेक्टर ने परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से ढाई लाख रुपए का चेक भी दिया. इसके अलावा प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने भी पीड़ित परिवार से मिलकर आर्थिक मदद की.

Intro:अलवर
अलवर के प्रताप बंद पर कच्चे छप्पर में बीते दिनों आग लगने का मामला सामने आया था। इस घटना में छप्पर रूपी मकान में रहने वाले परिवार का सारा सामान जल गया। इस सामान में 29 तारीख को छह बेटियों की होने वाली शादी का सामान भी शामिल था। इतना ही नहीं घर में रखे पैसे भी पूरी तरह से जल गए। इसकी जानकारी मिलते ही शहर में प्रशासन आगे आया है। बड़ी संख्या में लोग परिवार की मदद करने के लिए पहुंच रहे हैं। पैसे व सामान देकर मदद कर रहे हैं।


Body:अलवर में वैसे तो आए दिन घर में आग लगने के मामले सामने आते हैं। लेकिन प्रतापगंज स्थित आवासीय कच्चे छप्पर में लगी आंख की घटना इन सबसे अलग है। दअरसल इस घर में रहने वाले परिवार के छह बेटियों की 29 जनवरी को शादी है। शादी से पहले शादी का सारा सामान आग में स्वाहा हो गया। इसके अलावा बर्तन में रखें पैसे भी पूरी तरह से जल गए। मामले की सूचना मिलते ही आसपास मौजूद वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर सभी को बचाया व आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह मौके पर पहुंचे। परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से ढाई लाख रुपए का चेक दिया। इसके बाद बड़ी संख्या में सामाजिक संस्था, सरकारी विभाग के कर्मचारी अधिकारी सहित एनजीओ व लोग परिवार की मदद करने के लिए पहुंच रहे हैं। परिजन कहा की सामान में पैसे लेकर लोग आ रहे हैं।


Conclusion:परिवार फिल्म बुधवार को प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने भी परिवार से मुलाकात की व उनको नगद रुपए दिए। इसके अलावा वार्डों के पार्षद सहित बड़ी संख्या में लोग परिवार की मदद करने व युवतियों की शादी कराने के लिए आगे आ रहे हैं। इसमें सभी समाज की संस्था वे लोग भी शामिल है। लोगों ने कहा की बच्चियां की शादी कराने की जिम्मेदारी अब अलवर की है। ऐसे में अलवर के लोग बड़ी संख्या में आगे आकर अपना सहयोग दे रहे हैं। 6 बच्चों में 3 बच्चियों की शादी हरियाणा से होगी व तीन की शादी टहला के पास खोदरीबा गांव में होगी।

बाइट- वन कर्मी
बाइट- गंगा देवी, पीड़िता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.