अलवर. थानागाजी दुष्कर्म मामले को लेकर आम जनता के बीच गुस्सा है, तो वहीं राजनीति भी गर्मा गई है. लोगों द्वारा लगातार धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसी बीच गुरूवार को एडीजी गोविंद गुप्ता पीड़िता और उसके परिजनों से मिलने अलवर पहुंचे. गुप्ता ने पीड़िता व परिजनों को आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए एडीजी ने बताया के मामले में अबतक पांच आरोपियों इंद्राज गुर्जर, हंसराज गुर्जर, महेश व अशोक और वीडियो वायरल करने के आरोपी मुकेश को गिरफ्तार किया गया है. वहीं छोटेलाल अभी फरार है. जिसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि मामले में सभी साक्ष्य और सबूत जुटाकर जल्द से जल्द कोर्ट में पेश किए जाएंगे. आरोपियों को सजा दिलाना ही हमारा मुख्य ध्येय है.
एडिशनल एसपी अलवर सुरेश खींची ने बताया कि वीडियो वायरल करने वाले लोगों पर लगातार नजर रखी जा रही है. फेसबुक व यूट्यूब के अधिकारियों से बातचीत करके वायरल होने की प्रक्रिया रोकी जा रही है. इस दौरान उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी के पास वीडियो आए तो समाज हित में उसे वायरल ना कर डिलीट कर दें.
आपको बता दें कि 26 अप्रैल को अलवर के थानागाजी में 5 युवकों ने एक महिला के साथ उसके पति के सामने गैंगरेप किया था. आरोपियों ने घटना का वीडियो भी बनाया था. पीड़ित परिवार मामला दर्ज कराने थानागाजी थाने पहुंचा था, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. 2 मई को एसपी के आदेश पर मामला दर्ज हुआ. इस मामले में अलवर एसपी राजीव पचार को एपीओ किया गया है, जबकि थाना प्रभारी को निलंबित किया गया. वहीं एक एएसआई सहित चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है.