अलवर. शहर के एनईबी क्षेत्र में 1 दिन पूर्व 60 फुट रोड स्थित स्वराज स्कूल के पास एक घर पर फायरिंग मामले में थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने इन आरोपियों के पास से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा 12 बोर, एक खाली केस, एक देसी कट्टा कारतूस, आठ पिस्टल कारतूस, एक पिस्टल खाली मैगजीन बरामद की है. वहीं, आरोपी श्यामवीर के अलग-अलग थानों में करीब 10 मामले दर्ज है. वहीं, आरोपी जितेंद्र के भी एनईबी थाने में 10 मामले दर्ज हैं और अन्य दो आरोपी उनके खिलाफ भी थानों में एक एक मुकदमे दर्ज हैं.
अलवर शहर के एनईबी थाना अधिकारी रविंद्र सिंह कविया ने बताया कि 28 मई को परिवादी लक्ष्मी नारायण पुत्र हरनारायण सेन निवासी स्वराज स्कूल के सामने 60 फीट रोड ने थाने पर एक रिपोर्ट पेश की कि मेरी बेटी सीमा का करीब 5 से 6 साल पहले श्यामवीर फौजदार से संपर्क था. मेरी बेटी से मेरा करीब 15 साल से कोई संपर्क नहीं है. डेढ़ माह पहले श्यामवीर घर के बाहर आया और मेरी बेटी के बारे में जानकारी करने लगा. इस पर हमने उसको कोई जानकारी नहीं होना बताया तो वह हमारे साथ गाली गलौच करके जान से मारने की धमकी देकर चला गया.
पढ़ेंः पाक विस्थापितों को लेकर आमने सामने 'मोदी और गहलोत' सरकार...जानें क्या है पूरा मामला?
अनुसंधान के बाद संभावित स्थानों पर दबिश दी गई और मुखबिर की सूचना पर आरोपी श्यामवीर पुत्र शेर सिंह जाट निवासी जवाहर नगर 200 फुट रोड, जितेंद्र सिंह पुत्र रूप सिंह जाट निवासी बरखेड़ा थाना मालाखेड़ा हाल निवासी जनता कॉलोनी मुंगास्का, दिनेश पुत्र अजीराम जाट निवासी गांडूरा थाना बड़ौदामेव अलवर हाल जयराम नगर थाना एनईबी को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है कि इनके पास अवैध हथियार कहां से आए.