अलवर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा प्रदेश में भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए एक अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान में आम नागरिक, व्यापारी और उद्योगपति से सीधा संवाद किया जायेगा. इसका मुख्य उद्देश्य आमजन को एसीबी से जोड़ना है. इस दौरान एसीबी की कार्यप्रणाली के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी. साथ ही ऐसे व्यक्ति जो भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए दृढ़ संकल्प हो उन व्यक्तियों से एसीबी सहयोग लेगी.
अलवर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) सालेह मोहम्मद ने बताया कि एसीबी के महानिदेशक बीएल सोनी ने भ्रष्टाचार के जीरो टॉलरेंस नीति पर आमजन को भ्रष्टाचार के प्रति जागृत करने के लिए जन संवाद कार्यक्रम शुरू किया है. इसके अंदर ब्यूरो के अधिकारी, व्यापारी, उद्योगपति और आमजन से सीधा संवाद करेंगे और इसके लिए एक हेल्पलाइन 1064 शुरू की गई है. जहां कोई भी शिकायत दर्ज करा सकता है और हेल्पलाइन की शिकायतों पर तुरंत रिस्पांस देखने को मिलेगा.
पढ़ेंः जयपुर ACB की कार्रवाई, MNIT के असिस्टेंट रजिस्ट्रार और JEN 49 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
अलवर में भी जनसंवाद कार्यक्रम शुरू किया गया है. जिसके तहत आगामी 15 दिन में भिवाड़ी, नीमराणा और अलवर के उद्योगपतियों से व्यापारियों सामाजिक संगठन और आमजन से चरणबद्ध तरीके से जन संवाद करेंगे. जहां जो भी उनके भ्रष्टाचार से संबंधित समस्याएं आएंगी उनको सुना जायेंगा. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारी तहसील स्तर पर जाकर जनसुनवाई करेंगे और भ्रष्टाचार को लेकर जागृति पैदा करेंगे. उन्होंने बताया कि कोई भी आम नागरिक, व्यापारी और उद्योगपति किसी भी ऑफिस की भ्रष्टाचार या अनियमितता की शिकायत करता है तो भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उसके खिलाफ कार्रवाई करेगा.