अलवर. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. एसीबी के डीएसपी, शिशु अस्पताल में तैनात नर्सिंग कर्मी, बैंक कर्मी और कोर्ट में देना एक बाबू कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बुधवार को कोरोना के 48 नए मामले सामने आए. वहीं अब तक जिले में कुल 588 मामले सामने आ चुके हैं.
लगातार जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सभी दावे जिले में गलत साबित हो रहे हैं. प्रोटोकॉल के हिसाब से सभी पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए जयपुर भेज दिए गए हैं. इसके अलावा घर के आस-पास स्वास्थ विभाग की टीम सर्वे करने में लगी हुई है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी का इलाज भी शुरू कर दिया गया है. प्रशासन और पुलिस ने पॉजिटिव मरीजों के घर के आसपास आंशिक कर्फ्यू लगाते हुए क्षेत्र को सील कर दिया है.
यह भी पढ़ेंः अलवर में भिवाड़ी बना कोरोना का सेंटर, प्रशासन ने झोंकी पूरी ताकत
जिले में लगातार हालात खराब हो रहे हैं. अब तक बचा हुआ अलवर शहर अब कोरोना के संक्रमण में आ चुका है. बैंक सरकारी कर्मचारी, पुलिस प्रशासन सभी कार्यालय में तेजी से कोरोना के संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. अलवर में प्रशासन के सभी दावे गलत साबित होते दिखाई दे रहे हैं.
प्रशासन के प्रयास के बाद भी जिले में नए मरीज मिल रहे हैं. यही हालात रहे तो आने वाले समय में परेशानी बढ़ सकती है. सीमावर्ती जिला होने के कारण भी अलवर में कोरोना का खतरा अन्य जिलों की तुलना में ज्यादा है. हालांकि प्रशासन की तरफ से लगातार सभी तरह के दावे किए जा रहे हैं.