अलवर. नगर परिषद बाद अब अलवर यूआईटी में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई (ACB Big Action In Alwar) को अंजाम दिया है. एक कर्मचारी को 32 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा यूआईटी में संविदा पर लगे हुए दो अन्य कर्मियों को भी एसीबी ने गिरफ्तार किया है. पट्टा देने की एवज में UIT कर्मचारी ने रिश्वत की मांग की थी.
नगर विकास न्यास के कनिष्ठ लिपिक मुकेश चौधरी को 32 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा नरेंद्र कुमार और कमलेश सैनी नाम के दो अन्य संविदा कर्मीयों को भी गिरफ्तार (Junior clerk and 2 contract workers arrested) किया गया है. पट्टे देने के एवज में कनिष्ठ लिपिक मुकेश चौधरी ने रिश्वत मांगी थी. एसीबी की टीम अभी यूआईटी में जांच पड़ताल कर रही है. लिपिक से पूछताछ की जा रही है, साथ ही रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं.
अलवर में लगातार ACB की टीम कार्रवाई कर रही है, लेकिन उसके बाद भी लोग रिश्वत लेने से नहीं बच रहे हैं. हाल ही में मंत्री के करीबी पार्षद नरेंद्र मीणा को एसीबी की टीम ने पकड़ा. उसके बाद अलवर यूआईटी में एसीबी की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है.