ETV Bharat / city

Acb action in alwar : रामगढ़ थाने का एएसआई और दलाल 30 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार - Alwar acb latest news

अलवर एसीबी ने शनिवार को कार्रवाई (Acb action in alwar) करते हुए एक एएसआई और एक दलाल को गिरफ्तार (ASI and broker arrested in alwar) किया है. एएसआई ने एक केस में मदद करने के एवज में 30 हजार रुपये (Arrested for taking bribe of 30,000 rupees) की रिश्वत मांगी थी.

Acb action in alwar,  ASI and broker arrested in alwar
एएसआई और दलाल रिश्वत लेते गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 27, 2021, 5:27 PM IST

अलवर. अलवर में शनिवार को एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई (Acb action in alwar) को अंजाम देते हुए रामगढ़ थाने में तैनात एक एएसआई को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार (ASI and broker arrested in alwar) किया है. एएसआई के साथ एक दलाल भी पकड़ा गया है. एसीबी की टीम दलाल और एएसआई से पूछताछ कर रही है. मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Acb action in alwar) की टीम को रामगढ़ थाने में तैनात एक एएसआई के खिलाफ रिश्वत लेने की शिकायत मिली. एसीबी ने इस मामले का सत्यापन कराया. उसके बाद शनिवार को रामगढ़ में एसीबी ने कार्रवाई करते हुए एएसआई हरिप्रसाद और एक दलाल को 30 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया. एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि एक मामले में मदद करने की एवज में एसआई ने रिश्वत मांगी थी.

पढ़ें. theft in jaipur: लाखों के नगीने लेकर नौकर फरार, ज्वैलर ने थाने में दर्ज करवाया मामला

एसीबी की टीम एएसआई और दलाल से पूछताछ कर रही है. एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि एएसआई के मोबाइल चेक किए जा रहे हैं. इसके अलावा उसके बैंक खातों की भी जांच पड़ताल की जाएगी. दलाल कब से एसआई के लिए काम कर रहा था. इसके अलावा किन-किन लोगों से उसके संबंध थे इन सब की भी जांच की जा रही है.

अलवर. अलवर में शनिवार को एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई (Acb action in alwar) को अंजाम देते हुए रामगढ़ थाने में तैनात एक एएसआई को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार (ASI and broker arrested in alwar) किया है. एएसआई के साथ एक दलाल भी पकड़ा गया है. एसीबी की टीम दलाल और एएसआई से पूछताछ कर रही है. मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Acb action in alwar) की टीम को रामगढ़ थाने में तैनात एक एएसआई के खिलाफ रिश्वत लेने की शिकायत मिली. एसीबी ने इस मामले का सत्यापन कराया. उसके बाद शनिवार को रामगढ़ में एसीबी ने कार्रवाई करते हुए एएसआई हरिप्रसाद और एक दलाल को 30 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया. एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि एक मामले में मदद करने की एवज में एसआई ने रिश्वत मांगी थी.

पढ़ें. theft in jaipur: लाखों के नगीने लेकर नौकर फरार, ज्वैलर ने थाने में दर्ज करवाया मामला

एसीबी की टीम एएसआई और दलाल से पूछताछ कर रही है. एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि एएसआई के मोबाइल चेक किए जा रहे हैं. इसके अलावा उसके बैंक खातों की भी जांच पड़ताल की जाएगी. दलाल कब से एसआई के लिए काम कर रहा था. इसके अलावा किन-किन लोगों से उसके संबंध थे इन सब की भी जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.