अलवर: अलवर के प्रतापगढ़ की रहने वाली एक युवती के साथ दुष्कर्म और उसकी अश्लील फोटो-वीडियो बनाने और ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार तो कर लिया है लेकिन उसकी कार्रवाई पर पीड़ित पक्ष कई सवाल खड़े कर रहा है.
#JeeneDo : बाप-बेटे पर नाबालिग रिश्तेदार के साथ यौन शोषण का आरोप, Pocso Act में मामला दर्ज
दरअसल, इस मामले में 16 अगस्त को ही रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. बताया गया था कि एक युवक ने धोखे से युवती की वीडियो बना ली है और उसे ब्लैकमेल कर रहा है. पीड़ित पक्ष का कहना है पुलिस ने इसे संजीदगी से नहीं लिया. वो हरकत में तब आई जब लड़की के ससुराल पक्ष को आरोपी ने अश्लील तस्वीरें भेज दीं.
एक ही गांव के हैं दोनों : शिकायत में दर्ज है कि पीड़ित और आरोपी दोनों पढ़ाई के लिए कुकस जाती थे. दोनों में दोस्ती हो गई. जिसके बाद दोनों एक साथ घूमने फिरने लगे. आरोप है कि इसी दोस्ती का फायदा उठा युवक एक दिन युवती को अपने साथ कुकस स्थित एक होटल ले गया. जहां कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर युवती का रेप किया. उसने अपनी इस पूरी वारदात की वीडियो और फोटो बनाई.
इसके बाद शुरू हो गई ब्लैकमेलिंग: फोटो के आधार पर आरोपी ने लड़की को परेशान करना शुरू कर दिया. उसे ब्लैकमेल करने लगा. इस बीच लड़की की शादी तय हो गई. जिसका पता चलते ही युवक ने उसे धमकाना शुरू कर दिया. शारीरिक संबंध बनाने के नाम पर ब्लैकमेलिंग करने लगा. तंग आकर लड़की ने पुलिस में शिकायत की.
और पुलिस ने दिखाई लेट लतीफी: पीड़ित पक्ष का कहना है कि उन्होंने 16 अगस्त को रिपोर्ट लिखवाई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस लेटलतीफी का नतीजा ये हुआ कि बेखौफ आरोपी ने उसकी अश्लील तस्वीरें ससुराल पक्ष को भेज दी.
मामला उलझा तो पुलिस ने दिखाई फुर्ती: मामला उलझ गया तो पुलिस को फिर इस बारे में जानकारी दी गई. इस बार मामले को संजीदगी से लिया गया और आरोपी को तुरंत अपनी गिरफ्त में लिया. पुलिस का दावा है कि आरोपी के मोबाइल कब्जे में ले लिया गया है.