अलवर. जिले में सोमवार को मुस्लिम समाज की ओर से CAA और NRC के विरोध में शहर में रैली निकालकर और मानव श्रंखला बनाकर संविधान बचाओ रैली निकाली गई. मुस्लिम समाज के हजारों लोगों ने शहर में कर्बला मैदान में एकत्रित होकर अंबेडकर सर्किल तक रैली निकालकर बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर संविधान बचाओ के नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया और मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताया.
कार्यक्रम के संयोजक मुस्लिम नेता शफात खान ने केंद्र सरकार पर नागरिकता संशोधन बिल को राजनीतिक फायदा उठाने के उद्देश्य से बनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार इन बिलों को वापस नहीं लेती है, तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा.हमने पहले भी अलवर के आसपास क्षेत्र में रैली निकालकर इस बिल का विरोध किया है और जब तक यह वापस नहीं लिया जाएगा, तब तक बिल का विरोध करते रहेंगे.
पढ़ेंः CAA और NRC को लेकर सीएम गहलोत का बड़ा बयान, कहा- राजस्थान में नहीं करेंगे लागू
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के द्वारा चुनाव में 15 लाख बैंक खाते में आने, अच्छे दिन, भ्रष्टाचार और काला धन लाने और रोजगार के नारे दिए थे. लेकिन, लोगों के वादे पूरे करने में नाकाम रहने के बाद अब भाजपा लोगों को वोट हासिल करने के लिए केंद्र सरकार एनआरसी और सीएए जैसे बिल लाकर जाति आधारित राजनीति कर रही है.