अलवर. जिले के कठूमर कस्बे में आपसी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति पर फायरिंग कर दी. परिजनों ने घायल को खेड़ली के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर उसे अलवर रेफर कर दिया गया.
अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. व्यक्ति के चेहरे सहित शरीर के विभिन्न अंगों पर कई छर्रे लगे हैं. उसका इलाज जारी है. पीड़ित के परिजनों ने कहा कि आरोपी पहले भी कई बार हमले कर चुके हैं. लगातार उन्हें परेशान कर रहे हैं. इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी. पुलिस ने उन लोगों को पाबंद किया लेकिन उसके बाद भी यह घटना हुई.
कठूमर में रहने वाले रामबाबू उम्र 45 वर्ष के ऊपर पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों ने देसी कट्टे से हमला कर दिया. उसके बाद मोटरसाइकिल से फरार हो गए. गोलियों की आवाज सुनकर घायल के परिजन मौके पर पहुंचे. उन्होंने तुरंत इलाज के लिए खेड़ली के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर किया. अलवर में घायल का इलाज चल रहा है.
रामबाबू के बेटे ने बताया कि आरोपी रामलाल, चिड़ा उर्फ छोटेलाल पुत्र नत्थीलाल ने अचानक हमला किया यह लोग लंबे समय से उनके परिवार के लोगों को परेशान कर रहे थे. परिवार की लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करते थे और कई बार विरोध करने पर मारपीट भी कर चुके हैं. इस संबंध में कुछ दिन पहले पुलिस को शिकायत दी गई. पुलिस ने आरोपियों को पाबंद किया. उसका बदला लेने के लिए इन लोगों ने फायरिंग की.
घायल के बेटे होतीलाल ने बताया कि आरोपी फरार हैं. लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी गई है. पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर ली है और मामले में जांच पड़ताल शुरू करने की बात कही गई है. पहले भी आरोपी कई बार धमकी दे चुके हैं और मारपीट कर चुके हैं. इस घटना के बाद से परिवार खासा डरा हुआ है.
पढ़ें- नीमराणा पुलिस ने देर रात शराब बेच रहे 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज
पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस के आला अधिकारियों से भी शिकायत की है. लेकिन उसके बाद भी पुलिस की तरफ से कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया है. दुर्घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल है. लोग खासे डरे हुए हैं. लोगों का आरोप है कि जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त हो चुकी है. बदमाश खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस केवल पकड़ने का दावा कर रही है.