अलवर. जयपुर रेंज आईजी और अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम की ओर से अवैध रूप से रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े लॉकडाउन में शराब बेचने वालों के खिलाफ धरपकड़ अभियान शुरू किया हुआ है. इसी के तहत अरावली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ज्योति राव फूले सर्किल के पास से भारी मात्रा में अवैध रूप से देशी शराब बेच रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 4 पेटी लगभग 200 पव्वे देशी और अंग्रेजी शराब के पव्वे बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया, यह कई बार शराब बेचते हुए पकड़ा जा चुका है. यह शराब बेचने के आदतन अपराधी हैं, जिसके ऊपर कई थानों में मुकदमें दर्ज हैं.
अरावली विहार थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक विजय ने बताया, सख्त रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े लॉकडाउन के अंदर कई दिनों से अवैध रूप से शराब बेचने की सूचना मिल रही थी. बुधवार शाम गश्त के दौरान शाम मुखबिर के जरिए सूचना मिली, ज्योति राव सर्किल के पास एक अवैध रूप से भारी मात्रा में अंग्रेजी और देशी शराब बेच रहा है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और वहां एक व्यक्ति तीन चार कार्टूनों के पास खड़ा था. जब पुलिस उनके पास पहुंची तो वह पुलिस को देखकर भागने लगे.
यह भी पढ़ें: जन्मदिन पार्टी के बहाने बुलाकर युवती से होटल में दुष्कर्म
लेकिन पुलिस ने एक व्यक्ति को कुछ दूरी पर ही पकड़ लिया गया, जब पकड़े हुए व्यक्ति से पूछा गया कि कार्टून के अंदर क्या है तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. ऐसे में पुलिस ने उसके कार्टूनों को चेक किया तो उसमें देशी ढोला मारू शराब के पव्वे और अंग्रेजी शराब मिली. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी आशीष कुमार (32) निवासी मन्नी का बड़ का रहने वाला है, जिसके पास से चार कार्टूनों में करीब 200 देशी और अंग्रेजी शराब के पव्वे बरामद किए हैं, जिसको गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया.