अलवर. जिले में दीपावली के मौके पर पटाखे चलाने को लेकर विवाद हो गया था. बता दें कि इस विवाद में एक बदमाश ने रौब दिखाते हुए एक युवक को धमकाया और हवाई फायरिंग कर दी. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए. इस पर बदमाश ने फिर से 3 फायर कर मौके से फरार हो गया.
जानकारी के अनुसार जिले के एनईबी थाना क्षेत्र के शिव कॉलोनी और गुरुनानक कॉलोनी के पास दीपावली की रात को आतिशबाजी चलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि सोनू चौहान नामक लड़के ने अंधा-धुंध 5 हवाई फायरिंग कर दिए. मामले को लेकर कॉलोनी निवासियों का कहना है कि उन्होंने पुलिस को 2 कारतूस के खोल और देसी कट्टा बरामद कर सुपुर्द किया है. लेकिन पुलिस किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
कॉलोनी निवासियों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. वहीं इसके विरोध में मंगलवार को सैकड़ों लोग एनईबी थाने पहुंचे और थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया. उधर, मामले को लेकर एनईबी थाना पुलिस का कहना है कि अभी ऐसा कोई मामला किसी की ओर से नहीं बताया गया है. मामले को लेकर जैसी भी जानकारी मिलेगी, उसी अनुसार मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.