ETV Bharat / city

अलवर : क्षेत्र में वैक्सीनेशन के साथ आमजन को जागरूक करने के लिए की गई मीटिंग - Alwar Vaccination Awareness Meeting

अलवर में वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए नौगांवा और हाजीपुर ग्राम पंचायत में मीटिंग की गई. मीटिंग के माध्यम से आमजन को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने की योजना बनाई है. इस दौरान बैठक में सरपंच, बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी और राजकीय और निजी विद्यालयों के संस्था प्रधान भी मौजूद रहे.

Vaccination in Alwar,  Alwar Vaccination Awareness Meeting
आमजन को जागरूक करने के लिए की गई मीटिंग
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 8:54 PM IST

अलवर. जिले के नौगावां कस्बे में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को कोविड-19 वैक्सीनेशन किया गया. रामगढ़ उपखंड अधिकारी के आदेशों की पालना में नौगांवा और मुबारिकपुर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पीईईओ द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन के संदर्भ में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.

बैठक में ग्राम सरपंच बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, निजी विद्यालयों के संस्था प्रधान, क्षेत्र के अधीन राजकीय विद्यालयों के संस्था प्रधान, पत्रकार तथा गांव के गणमान्य नागरिक बैठक में शामिल हुए. इस दौरान बैठक में सभी बीएलओ अपने संबंधित क्षेत्र के 45 वर्ष से अधिक उम्र के महिला और पुरुषों की सूची तैयार कर वैक्सीनेशन से शेष रहे व्यक्तियों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने पर विचार किया गया.

पढ़ें- धौलपुर : लापरवाह दुकानदार और लोगों के खिलाफ प्रशासन सख्त, कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना में काटे चालान

नौगावां उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्की राम मीणा ने बताया कि 6 अप्रैल को नौगांवा सीएससी पर कोरोना वैक्सीनेशन किया जाएगा. जिसमें 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा. इस दौरान सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी एंव निजी विद्यालयों के संस्था प्रधान इस कार्यक्रम में सहयोग करें.

हाजीपुर ग्राम पंचायत के नंगलीवाल गांव में कोविड-19 वैक्सीनेशन किया गया. जिसमें लगभग 60 महिला पुरुषों को टीका लगाया गया है. मेडिकल टीम के डॉक्टर का कहना है कि यह गांव नंगलीवाल राजस्थान बॉर्डर का लास्ट गांव है. यहां के व्यक्तियों को जागरूक करना बहुत मुश्किल है. लेकिन हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन किया जा सकें ताकि इस बीमारी पर कंट्रोल किया जा सके.

बीएलओ रामस्वरूप ने बताया कि गांव के कुछ मौजूदा व्यक्तिओ से वह लगातार संपर्क में हैं ताकि गांव वालों को समझा कर वैक्सीनेशन का कारण पूर्ण किया जा सके.

नाथद्वारा में जिला कलेक्टर ने ली बैठक

नाथद्वारा नगर पालिका सभागार में जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने उपखंड के अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों की बैठक ली. जिसमें कोरोना की दूसरी लहर के बाद उपजे हालातों और सरकार द्वारा जारी नए दिशा निर्देश पर चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि नाथद्वारा अभी प्रदेश में हॉट स्पॉट बना हुआ है और हमें जल्द ही इससे बाहर आना होगा. इसके लिए आने वाले 10 से 15 दिनों तक सख्त कदम उठाए जाएंगे.

उन्होंने बताया कि यदि हम सब मास्क पहनने, उचित दूरी और बार-बार हाथ धोने के हैल्थ प्रोटोकॉल की पालना अनिवार्य रूप से नहीं करेंगे, तो कोरोना वायरस का संक्रमण भयावह रूप ले लेगा. साथ ही 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण के लिए भी आगे आना चाहिए. साथ ही केशव कॉम्प्लेक्स, आयुर्वेदिक औषधालय और एक मोबाइल टीम भी इस कार्य को आगामी 7 तारीख से शुरू कर देगी. वार्ड वाइज सर्वे का कार्य भी करवाया जाएगा.

अलवर. जिले के नौगावां कस्बे में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को कोविड-19 वैक्सीनेशन किया गया. रामगढ़ उपखंड अधिकारी के आदेशों की पालना में नौगांवा और मुबारिकपुर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पीईईओ द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन के संदर्भ में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.

बैठक में ग्राम सरपंच बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, निजी विद्यालयों के संस्था प्रधान, क्षेत्र के अधीन राजकीय विद्यालयों के संस्था प्रधान, पत्रकार तथा गांव के गणमान्य नागरिक बैठक में शामिल हुए. इस दौरान बैठक में सभी बीएलओ अपने संबंधित क्षेत्र के 45 वर्ष से अधिक उम्र के महिला और पुरुषों की सूची तैयार कर वैक्सीनेशन से शेष रहे व्यक्तियों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने पर विचार किया गया.

पढ़ें- धौलपुर : लापरवाह दुकानदार और लोगों के खिलाफ प्रशासन सख्त, कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना में काटे चालान

नौगावां उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्की राम मीणा ने बताया कि 6 अप्रैल को नौगांवा सीएससी पर कोरोना वैक्सीनेशन किया जाएगा. जिसमें 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा. इस दौरान सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी एंव निजी विद्यालयों के संस्था प्रधान इस कार्यक्रम में सहयोग करें.

हाजीपुर ग्राम पंचायत के नंगलीवाल गांव में कोविड-19 वैक्सीनेशन किया गया. जिसमें लगभग 60 महिला पुरुषों को टीका लगाया गया है. मेडिकल टीम के डॉक्टर का कहना है कि यह गांव नंगलीवाल राजस्थान बॉर्डर का लास्ट गांव है. यहां के व्यक्तियों को जागरूक करना बहुत मुश्किल है. लेकिन हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन किया जा सकें ताकि इस बीमारी पर कंट्रोल किया जा सके.

बीएलओ रामस्वरूप ने बताया कि गांव के कुछ मौजूदा व्यक्तिओ से वह लगातार संपर्क में हैं ताकि गांव वालों को समझा कर वैक्सीनेशन का कारण पूर्ण किया जा सके.

नाथद्वारा में जिला कलेक्टर ने ली बैठक

नाथद्वारा नगर पालिका सभागार में जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने उपखंड के अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों की बैठक ली. जिसमें कोरोना की दूसरी लहर के बाद उपजे हालातों और सरकार द्वारा जारी नए दिशा निर्देश पर चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि नाथद्वारा अभी प्रदेश में हॉट स्पॉट बना हुआ है और हमें जल्द ही इससे बाहर आना होगा. इसके लिए आने वाले 10 से 15 दिनों तक सख्त कदम उठाए जाएंगे.

उन्होंने बताया कि यदि हम सब मास्क पहनने, उचित दूरी और बार-बार हाथ धोने के हैल्थ प्रोटोकॉल की पालना अनिवार्य रूप से नहीं करेंगे, तो कोरोना वायरस का संक्रमण भयावह रूप ले लेगा. साथ ही 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण के लिए भी आगे आना चाहिए. साथ ही केशव कॉम्प्लेक्स, आयुर्वेदिक औषधालय और एक मोबाइल टीम भी इस कार्य को आगामी 7 तारीख से शुरू कर देगी. वार्ड वाइज सर्वे का कार्य भी करवाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.