अलवर. शहर के एनईबी थाना अंतर्गत गोविंद नगर में राज ऋषि कॉलेज के पूर्व महासचिव प्रमोद कुमार अपनी भाभी के झगड़े और घर के कलह से परेशान होकर पानी की टंकी पर चढ़ गया और कूदकर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा. युवक पानी की टंकी पर चढ़कर अपने फेसबुक पर लाइव आया और सुसाइड की धमकी दी. जिसके बाद ईटीवी भारत की टीम ने उसे समझाया और युवक को टंकी से नीचे उतारा.
इससे पहले युवक के टंकी पर चढ़ने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे उतारने का प्रयास किया गया. लेकिन युवक नहीं माना और लगातार कूदने की धमकी देता रहा. इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो हई. टंकी की ऊंचाई ज्यादा होने के कारण प्रशासन और पुलिस के लोगों ने टंकी पर चढ़ने से हाथ खड़े कर दिए. साथ ही चढ़े युवक ने भी किसी को ऊपर नहीं आने की धमकी दी.
ये पढ़ेंः झुंझुनू : स्कूली बस और बाइक में जोरदार टक्कर, हादसे में एक युवक की मौत दूसरा गंभीर घायल
प्रमोद कुमार का कहना है, कि उसकी भाभी उसको परेशान कर रही है. घर में उसे खाना भी नहीं खाने देती है. छोटी-छोटी बात पर घर में कलेश करती है. यहां तक की परिवार के लोगों और उस पर दहेज का झूठा केस करने की धमकी देती है. ऐसे में इन सब वजहों से परेशान होकर वह आत्महत्या करने के लिए टंकी पर चढ़ा है.
ये पढ़ेंःबिजली दरों में बढ़ोतरी के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट पर की नारेबाजी
युवक का कहना है, कि उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. प्रमोद ने मीडिया से अपनी मांग रखने की इच्छा जताई. जिसके बाद ईटीवी भारत के मीडियाकर्मी ने पानी की टंकी पर चढ़कर युवक से बातचीत की. प्रमोद ने भाभी की वजह से परेशान होना बताया है. साथ ही बताया, कि उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा हुआ है. करीब 5 घंटे बाद युवक को समझाइश कर नीचे उतारा गया. युवक प्रमोद नंगली भवाना कठूमर का निवासी है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.