अलवर. शहर के एनईबी थाना पुलिस ने गुरुवार को लूट के मामले में 1 वर्ष से अधिक समय से फरार चल रहे एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है. इसी लूट के मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और एक आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस का कहना है कि इस बाल अपचारी से गहनता से पूछताछ की जा रही है, जिसमें लूट की और भी वारदातें खुलने की संभावना है.
अलवर शहर के एनईबी थाना अधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि 16 दिसंबर 2019 को परिवादी बेलाका निवासी मनोज कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह फल सब्जी मंडी से अपने गांव जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में 3 लोगों ने उसे रोका और फिर उसके बाद मारपीट कर 10 हजार रुपए छीन लिए. इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था.
पढ़ें- अलवर : नीमराणा ज्वैलरी लूट का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार...पौने दो करोड़ के गहने बरामद
विजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी खुदनपुरी निवासी दीपक उर्फ टीटू को गिरफ्तार कर चुकी है. इसी मामले में एक बाल अपचारी फरार चल रहा था, जिस मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को निरुद्ध कर लिया गया है. फिलहाल, पुलिस बाल अपचारी से लूट के मामले में पूछताछ कर रही है. साथ ही मामले में फरार चल रहे आरोपियों के बारे में भी पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ में लूट की और भी वारदातें खुलने की संभावना है.