ETV Bharat / city

आदमखोर बने श्वान : 6 साल की मासूम को आवारा कुत्तों के झुंड ने नोंचा, इलाज के दौरान तोड़ा दम

अलवर में एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां छह साल की मासूम को 10-12 आवारा श्वानों ने नोंच खाया. इस घटना में बच्ची पूरी तरह से लहूलुहान हो गई. इलाज के दौरान शनिवार सुबह बच्ची ने दम तोड़ दिया.

6 साल की मासूम को श्वानों ने  उसकी हत्या कर दी, 6 year old innocent was killed by dogs
6 साल की मासूम को श्वानों ने उसकी हत्या कर दी
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 1:54 PM IST

अलवर. शहर में आवारा श्वानों के आतंक ने एक 6 वर्षीय मासूम की जान ले ली. जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवाड़ा का बास गांव में 6 साल की मासूम अपने पिता को पानी देने के लिए जा रही थी. तभी रास्ते में आवारा श्वानों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया. जिसमें बच्ची बुरी तरह जख्मी हो गई. जिसे रामगढ़ के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां ज्यादा गंभीर हालत होने के कारण डॉक्टरों ने उसे अलवर के लिए रेफर कर दिया. जिसके बाद इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया. पुलिस की ओर से शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

6 साल की मासूम को श्वानों ने  उसकी हत्या कर दी, 6 year old innocent was killed by dogs
श्वानों का प्रकोप

पढ़ेंः अलवर जैसी हैवानियत चित्तौड़गढ़ में भी, पत्थर से सिर कुचल श्वान की हत्या

जिले के रामगढ़ थाने के सहायक उप निरीक्षक हरिप्रसाद ने बताया कि अमनदीप कौर पुत्री सोहन सिंह जाति राय सिख उम्र 6 साल निवासी बरवाड़ा का बास थाना रामगढ़ की रहने वाली थी, जो शुक्रवार शाम को खेत पर काम कर रहे अपने पिता को बोतल में पानी देने के लिए जा रही थी. तभी रास्ते में आवारा श्वानों का झुंड खड़ा हुआ था. अचानक आवारा श्वान के झुंड ने पानी देने जा रही 6 साल की मासूम पर हमला कर दिया, जिससे उसके पूरे शरीर जख्मी हो गई और बच्ची लहूलुहान हो गई.

6 साल की मासूम को श्वानों ने उसकी हत्या कर दी

जब आसपास के लोगों को इस बात की सूचना लगी तो तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्ची को आवारा श्वानों के झुंड से बचाया. परिजनों को सूचना देने के बाद तुरंत उसे रामगढ़ के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां गंभीर हालत होने के कारण बच्ची को डॉक्टरों ने अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में रेफर किया, जहां इलाज के दौरान शनिवार सुबह बच्ची की मौत हो गई.

पढ़ेंः Phone Tapping Case पर सियासी रार, महेश जोशी और गजेंद्र शेखावत में Twitter War

मृतक बच्ची के दादा दलवीर सिंह ने बताया कि मेरी पोती अमनदीप कौर अपने पिता को खेत पर पीने का पानी देने के लिए जा रही थी. तभी आवारा श्वानों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया. जिसमें आवारा श्वानों के झुंड ने बच्ची को बुरी तरह नोच खाया. जिससे उसका पूरा शरीर लहूलुहान हो गया, जिसमें उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

अलवर. शहर में आवारा श्वानों के आतंक ने एक 6 वर्षीय मासूम की जान ले ली. जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवाड़ा का बास गांव में 6 साल की मासूम अपने पिता को पानी देने के लिए जा रही थी. तभी रास्ते में आवारा श्वानों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया. जिसमें बच्ची बुरी तरह जख्मी हो गई. जिसे रामगढ़ के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां ज्यादा गंभीर हालत होने के कारण डॉक्टरों ने उसे अलवर के लिए रेफर कर दिया. जिसके बाद इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया. पुलिस की ओर से शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

6 साल की मासूम को श्वानों ने  उसकी हत्या कर दी, 6 year old innocent was killed by dogs
श्वानों का प्रकोप

पढ़ेंः अलवर जैसी हैवानियत चित्तौड़गढ़ में भी, पत्थर से सिर कुचल श्वान की हत्या

जिले के रामगढ़ थाने के सहायक उप निरीक्षक हरिप्रसाद ने बताया कि अमनदीप कौर पुत्री सोहन सिंह जाति राय सिख उम्र 6 साल निवासी बरवाड़ा का बास थाना रामगढ़ की रहने वाली थी, जो शुक्रवार शाम को खेत पर काम कर रहे अपने पिता को बोतल में पानी देने के लिए जा रही थी. तभी रास्ते में आवारा श्वानों का झुंड खड़ा हुआ था. अचानक आवारा श्वान के झुंड ने पानी देने जा रही 6 साल की मासूम पर हमला कर दिया, जिससे उसके पूरे शरीर जख्मी हो गई और बच्ची लहूलुहान हो गई.

6 साल की मासूम को श्वानों ने उसकी हत्या कर दी

जब आसपास के लोगों को इस बात की सूचना लगी तो तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्ची को आवारा श्वानों के झुंड से बचाया. परिजनों को सूचना देने के बाद तुरंत उसे रामगढ़ के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां गंभीर हालत होने के कारण बच्ची को डॉक्टरों ने अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में रेफर किया, जहां इलाज के दौरान शनिवार सुबह बच्ची की मौत हो गई.

पढ़ेंः Phone Tapping Case पर सियासी रार, महेश जोशी और गजेंद्र शेखावत में Twitter War

मृतक बच्ची के दादा दलवीर सिंह ने बताया कि मेरी पोती अमनदीप कौर अपने पिता को खेत पर पीने का पानी देने के लिए जा रही थी. तभी आवारा श्वानों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया. जिसमें आवारा श्वानों के झुंड ने बच्ची को बुरी तरह नोच खाया. जिससे उसका पूरा शरीर लहूलुहान हो गया, जिसमें उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.