अलवर: अलवर के रहने वाले एक परिवार के 5 सदस्यों की सड़क हादसे में मौत हो गई जबकि 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. ये लोग धार्मिक यात्रा कर वापस अपने घर लौट रहे थे. हादसा कठूमर कस्बे में हुआ. मरने वालों में एक महिला और बच्चा शामिल है.
ड्राइवर को आई झपकी: पुलिस के मुताबिक, अलवर के मालाखेड़ा के एक गांव के रहने वाले एक ही परिवार के 8 लोग गोवर्धन की परिक्रमा लगाकर रविवार को कार से वापस गांव लौट रहे थे. कठूमर जाते समय अचानक नींद की झपकी आने से कार का ड्राइवर रॉन्ग साइड की ओर बढ़ गया. तभी सामने से आ रहे ट्राले से कार भिड़ंत हो गई. ट्राला चालक के मुताबिक उसने कई बार हॉर्बन भी बजाया, लेकिन सफल नहीं रहा.
धमाके की आवाज से सहमे लोग: हादसा इतना खतरनाक था कि आसपास क्षेत्र में धमाके की आवाज हुई. आस पास रहने वालों ने बताया कि कार का ट्यूब फटने की आवाज सुनकर वो लोग सड़क की ओर दौड़े. हादसा देखने के बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी.
महिला और बच्चे की गई जान: पुलिस ने बताया कि हादसे के शिकार जूली चौहान, रश्मि और पूरव की हालत गंभीर है. सभी का इलाज कठूमर के सरकारी अस्पताल में चल रहा है. इसके अलावा हादसे में सतीश नरुका, वीरू सिंह राजपूत , पूनम, सुरेंद्र सिंह, शिवानी की मौके पर ही मौत हो गई. सभी शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा हादसे की सूचना परिजनों को दी गई.